/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/up-police-annual-competition-2025-2025-07-19-07-24-53.jpg)
उत्तर प्रदेश पुलिस की 68वीं वार्षिक प्रतियोगिता 2025 का सफल समापन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश पुलिस की 68वीं वार्षिक प्रतियोगिता 2025 का शुक्रवार को सफल समापन हो गया। यह प्रतियोगिता 15 से 18 जुलाई के बीच लखनऊ के रिजर्व पुलिस लाइन और सुरक्षा मुख्यालय में आयोजित की गई थी। आयोजन में प्रदेश के 12 जोन की पुलिस टीमों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में वैज्ञानिक अनुसंधान, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, श्वान दल (डॉग स्क्वॉड), कम्प्यूटर व एंटी-सैबोटाज जैसी तकनीकी स्पर्धाएं कराई गईं। मेरठ और लखनऊ जोन ने कई श्रेणियों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार जीते।
मुख्य विजेता रहे
-वैज्ञानिक अनुसंधान: मेरठ जोन (चैंपियन), प्रयागराज जोन (रनर-अप)
-फोटोग्राफी: मेरठ जोन (दोनों टीमों ने प्रथम और द्वितीय स्थान)
-कंप्यूटर: PAC पश्चिमी जोन (चैंपियन), PAC पूर्वी जोन (रनर-अप)
-एंटी-सैबोटाज चेक: लखनऊ जोन (चैंपियन), बरेली जोन (रनर-अप)
-वीडियोग्राफी: मेरठ जोन (चैंपियन), लखनऊ जोन (रनर-अप)
-श्वान दल: लखनऊ जोन (चैंपियन), बरेली जोन (रनर-अप)
-पूरे आयोजन के दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं हुई, जिससे कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित हो सका।
समापन समारोह में मौजूद ये अधिकारी
समापन समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक सुजीत पाण्डेय, लखनऊ जोन, लखनऊ, संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट लखनऊ अमित वर्मा, डिप्टी डायरेक्टर विधि विज्ञान लखनऊ जयंती प्रसाद एवं पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं लाइन्स अनिल कुमार यादव, कमिश्नरेट लखनऊ, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन्स लखनऊ राजेश कुमार यादव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स लखनऊ ऋषभ रूनवाल, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध आर.वंसथ कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय किरन यादव सहित अन्य गणमान्य अधिकारी और प्रतिभागी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार की ओर से सभी का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने विजेताओं को किया सम्मानित
समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन सुजीत पाण्डेय विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि इस आयोजन का मकसद पुलिस बल में तकनीकी दक्षता, टीमवर्क और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है, जिससे अपराध जांच और कानून-व्यवस्था में सुधार हो सके। यह प्रतियोगिता हर साल यूपी पुलिस के भीतर पेशेवर क्षमताओं को निखारने के उद्देश्य से कराई जाती है।
यह भी पढ़े : Crime News: अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की मादक सामग्री बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News: क्लासरूम में अचानक बेहोश होकर गिरी छात्रा, मौत