Advertisment

सनबीम स्कूल हत्याकांड: पिता कांपते हाथों से मृत बेटे का सिर सहलाता रहा, मानो जाग उठेगा, यह देख हर आंख हो उठी नम

गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य वर्मा की चाकू मारकर हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया। अस्पताल में बेटे का शव देखकर पिता शिवजी वर्मा के दर्दनाक दृश्य ने हर किसी को रुला दिया। मां की बदहवासी और ननिहाल में कोहराम ने माहौल और भी गमगीन बना दिया।

author-image
Shishir Patel
Photo

छात्र की मौत पर बिलखते परिजन

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । यूपी के गाजीपुर के सनबीम स्कूल में छात्र आदित्य वर्मा की हत्या ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। लेकिन इस घटना ने सबसे ज्यादा झकझोरा है उसके परिवार को। मंगलवार को जब अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस तक पिता शिवजी वर्मा का दर्द लोगों ने देखा, तो हर आंख नम हो उठी।

बेटे का शव दिखाया गया, तो शिवजी एकटक उसे देखते रहे

फोन पर बेटे के घायल होने की खबर पाते ही शिवजी अस्पताल पहुंचे। बेचैन निगाहें बार-बार बस यही तलाश रही थीं मेरा बेटा कहां है  लेकिन जब उन्हें मौत की सूचना मिली, तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पोस्टमार्टम में जब बेटे का शव दिखाया गया, तो शिवजी एकटक उसे देखते रहे। उनकी आंखों से आंसू भी नहीं निकले। बस कांपते हाथों से बेटे का सिर सहलाते रहे… मानो अब भी उसे पुकारकर जगा लेंगे। वहां मौजूद हर कोई यह दृश्य देख सिसक पड़ा।

मां गुड़िया तक खबर देर से पहुंची

घर पर खाना बनाने में व्यस्त मां गुड़िया को दोपहर बाद ही बेटे की मौत की जानकारी दी गई। खबर मिलते ही वे बदहवास हो गईं। पड़ोसियों और परिजनों ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वे बार-बार एक ही सवाल करती रहीं मेरा लाल कहां है। रेवतीपुर स्थित आदित्य का ननिहाल भी चीख-पुकार से गूंज उठा। रिश्तेदार भागते-भागते अस्पताल पहुंचे। किसी को भरोसा ही नहीं हो रहा था कि अभी कुछ देर पहले स्कूल बस से निकला बच्चा अब हमेशा के लिए खामोश हो चुका है।

कक्षा के बाहर गूंजती चीखें

स्कूल के छात्रों के लिए भी यह हादसा किसी दु:स्वप्न से कम नहीं। चंद मिनटों के भीतर शौचालय में झगड़े ने खूनी रूप ले लिया। खून से लथपथ आदित्य जब लड़खड़ाते हुए अपनी कक्षा की ओर आया और शिक्षिका की गोद में गिर पड़ा, तो पूरा माहौल चीख-पुकार से भर गया। सहपाठी रोने लगे, कई बच्चे सदमे में चुप रह गए।अस्पताल और पुलिस स्टेशन के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया। सवाल उठने लगे कि आखिर स्कूल परिसर में चाकू कैसे पहुंचा? और समय रहते बच्चों को सुरक्षा क्यों नहीं मिली?

दो भाइयों में छोटा था आदित्य

Advertisment

15 वर्षीय आदित्य दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई 12वीं का छात्र है। पिता सर्राफा कारोबार करते हैं। घर में पढ़ाई-लिखाई का माहौल था और दोनों बेटे होनहार थे। आदित्य रोजाना 25 किलोमीटर दूर से बस पकड़कर स्कूल जाता था। लेकिन उसी स्कूल से उसकी मौत की खबर लौटकर आई।शाम को दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। 

पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी 

पुलिस ने स्कूल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में आदित्य शौचालय से खून से लथपथ निकलता दिखा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी छात्र और आदित्य के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था, जो इस वारदात का कारण बन सकता है।गाजीपुर ही नहीं, पूरे पूर्वांचल में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट में हड़कंप, यात्री ने टॉयलेट में जलाई सिगरेट

Advertisment

यह भी पढ़ें: 69 हजार शिक्षक भर्ती : अभ्यर्थियों ने घेरा केशव मौर्य का आवास, बोले- सुप्रीम कोर्ट में मजबूत पैरवी करे सरकार

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे पर चढ़ाई कार, तीन दिन तक ICU में जिंदगी और मौत से जूझता रहा मासूम

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment