/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/police-2025-09-13-20-47-10.jpg)
केटामाइन इंजेक्शन के साथ सप्लायर गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने केटामाइन इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले एक तस्कर को दबोच लिया। यह कार्रवाई दरभंगा (बिहार) में की गई, जहां से आरोपी सुवैश को गिरफ्तार कर उसके पास से 81,800 एम्पुल बरामद किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत लगभग 82 करोड़ रुपये आंकी गई है।
टीम ने कई दिनों तक निगरानी के बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा
सूत्रों के अनुसार ग्वालियर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएनसी कार्यालय लखनऊ और पीएंडआई सेल, गाजीपुर की संयुक्त टीम ने कई दिनों तक निगरानी के बाद जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा। शुरुआती जांच में पता चला कि बरामद किए गए केटामाइन इंजेक्शन नशे के रूप में बड़े स्तर पर खपाए जा रहे थे।
इस ड्रग का इस्तेमाल पार्टी ड्रग के तौर पर तेजी से बढ़ रहा
अधिकारियों का कहना है कि हाल के महीनों में इस ड्रग का इस्तेमाल पार्टी ड्रग के तौर पर तेजी से बढ़ रहा है, जिस पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि आरोपी के साथ कई अन्य लोग भी इस नेटवर्क में जुड़े हैं, जिनकी तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया