Advertisment

Crime News: प्रेम-प्रसंग में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रहीमाबाद क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में युवक अशोक का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने युवती संतोषी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि साजिशन उसे मेला देखने बुलाकर हत्या कर दी गई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।

author-image
Shishir Patel
photo

रहीमाबाद में युवक की संदिग्ध मौत ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम महिमाखेड़ा में प्रेम प्रसंग के मामले ने सनसनी फैला दी है। हरदोई जनपद के रहने वाले प्रभु ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके भतीजे अशोक (25) की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।

युवती ने बुलाया था मेला देखने के लिए 

परिजनों के अनुसार अशोक का प्रेम संबंध ग्राम महिमाखेड़ा निवासी संतोषी उर्फ प्रिया से था। आरोप है कि बीते 2 सितम्बर को युवती ने अशोक को मेला देखने बुलाया था। इसके बाद अगले दिन यानी 3 सितम्बर की सुबह गांव के आम के बाग में अशोक का शव पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला।

परिवार का आरोप, साजिश कर की गई हत्या

अशोक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। लिखित शिकायत में परिवार ने आरोप लगाया है कि संतोषी और उसके परिवार वालों ने साजिशन अशोक को मेला देखने बुलाया और उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया, ताकि यह आत्महत्या लगे। मृतक के परिजनों ने साफ कहा है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि योजनाबद्ध हत्या है।

पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई : प्रभारी निरीक्षक 

पीड़ित पक्ष ने रहीमाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक को पत्र देकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों के आरोप गंभीर हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।अशोक की संदिग्ध मौत से उसके परिवार और गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों में भी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड सॉफ्टवेयर बेचकर 2000 से ज्यादा लोगों से ठगी, एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को बरेली से दबोचा

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी कंपनी बनाकर निवेशकों से ठगी करने वाला सरगना समेत 2 गिरफ्तार, 2 लाख नकद व लग्जरी कार बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : एमिटी कैंपस में छात्र को 60 थप्‍पड़ मारने वाले आरोपी छात्र-छात्रा निलंबित, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment