/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/lucknow-suspicious-death-2025-08-04-23-27-42.jpg)
महिला का फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित ओमेक्स वाटर एस्केप अपार्टमेंट में रविवार रात एक मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका मधु सिंह का शव फंदे से लटका मिला, जिसे पति ने घरेलू नौकर की मदद से नीचे उतारा। पुलिस को सोमवार दोपहर घटना की जानकारी दी गई, जबकि मौत रविवार रात आठ बजे के आसपास हुई बताई जा रही है।
अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर के पद पर तैनात
मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार दिया है। मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह ने दामाद अनुराग सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या कर उसे फंदे से लटकाकर सुसाइड जैसा रूप देने की कोशिश की गई है।बताया गया है कि अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में सेकंड ऑफिसर के पद पर तैनात है और करीब 10 दिन पहले ही अवकाश लेकर लखनऊ आया था। घटना से कुछ देर पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
बहन को फोन पर दी थी मारपीट की जानकारी
मधु सिंह ने रविवार रात लगभग आठ बजे अपनी बड़ी बहन प्रिया को फोन कर घरेलू हिंसा की जानकारी दी थी। इसके बाद रातभर उसका मोबाइल बंद रहा। परिजनों को शक है कि उसी रात उसकी जान ले ली गई, जबकि उन्हें घटना की सूचना सोमवार दोपहर में दी गई।
शादी के छह महीने बाद भी नहीं थमी थी प्रताड़ना
मधु की शादी अनुराग सिंह से 25 फरवरी 2025 को हुई थी। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही अनुराग दहेज की मांग कर रहा था और इसी कारण मधु को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता रहा। एक बार वह मायके भी लौट आई थी, लेकिन होली पर अनुराग उसे फिर से ले गया और प्रताड़ना का सिलसिला दोबारा शुरू हो गया।परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि जब मधु ने विरोध जताया तो अनुराग ने धमकी दी कि वह दहेज के लिए खर्च किया गया पैसा वापस लेकर रहेगा।
पुलिस कर रही जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, मृतका के परिजनों की शिकायत पर पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद
यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई