Advertisment

Crime News: रवींद्रपल्ली में मां-बेटे की संदिग्ध मौत, जांच में खुलासा , फेफड़ों में संक्रमण

लखनऊ के रवींद्रपल्ली इलाके में 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती और उनके बेटे असीम (65) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के फेफड़ों में संक्रमण पाया गया है। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए। मां-बेटे लंबे समय से अकेले रह रहे थे ।

author-image
Shishir Patel
Mother-Son Death

मृतक असीम चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के रवींद्रपल्ली इलाके में बुजुर्ग मां और उनके बेटे की मौत के मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती और 65 वर्षीय असीम चक्रवर्ती का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण पाए जाने की पुष्टि हुई है, हालांकि मौत का अंतिम कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए, जिसके बाद सोमवार को भैंसाकुंड विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

दो दिन तक बंद कमरे में पड़े रहे शव

पड़ोसियों के अनुसार, मां-बेटे की मौत शुक्रवार को ही हो गई थी। लेकिन घर से दुर्गंध आने पर रविवार को लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर दोनों के शव बाहर निकाले। बताया जा रहा है कि घर के भीतर काफी गंदगी और अव्यवस्था थी। वर्षों से सही तरीके से सफाई नहीं होने के कारण हालत जर्जर थी।

रिश्तेदारों से दूरी, अकेलेपन में गुजरा जीवन

असीम चक्रवर्ती कुत्तों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे। मोहल्ले वालों से उनका मेलजोल बहुत कम था और लंबे समय से कोई रिश्तेदार भी उनसे मिलने नहीं आया था। असीम के पारिवारिक मित्र रामराज के मुताबिक, परिवारिक संबंध लगभग खत्म हो चुके थे। पुलिस ने शवों को असीम के बड़े भाई अमित की ससुराल वालों को सौंपा। अमित, उनकी पत्नी और छोटे भाई रंजीत की पहले ही मौत हो चुकी है।

संपत्ति और पारिवारिक पृष्ठभूमि

बेला चक्रवर्ती के पास रवींद्रपल्ली में दो मकान और बीबीडी इलाके में एक फ्लैट है। इसके अलावा कोलकाता में पुश्तैनी जमीन भी है। वर्ष 1970 में उनके पति पीसी चक्रवर्ती ने रवींद्रपल्ली का मकान बनवाया था। पति और बेटों के निधन के बाद बेला अपने छोटे बेटे असीम के साथ अकेले रह गई थीं।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद हार्ट के सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह साफ हो सकेगी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: विभूतिखंड में एंबुलेंस चालक का शव मिलने से सनसनी

यह भी पढ़ें: Crime News:महाराष्ट्र से दबोचा गया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : अखिलेश का तंज, अब नहीं चल रहा बुलडोजर, शायद टैरिफ लग गया है!

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment