Advertisment

Crime News: गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50,000 का इनामी अपराधी तैयब एसटीएफ के हत्थे चढ़ा

देवरिया में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित 50,000 के इनामी अपराधी तैयब को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गौकशी व पशु तस्करी गिरोह का सदस्य है और मुम्बई में छिपकर रह रहा था। उसे पटनवा पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Shishir Patel
Tayyab photo

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित इनामी गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। Upnews:एसटीएफ ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 50,000 के इनामी अपराधी तैयब को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार को देर रात देवरिया जनपद के थाना रामपुर कारखाना क्षेत्र अंतर्गत पटनवा पुल के पास हुई।गिरफ्तार अभियुक्त तैयब पुत्र नियाज ग्राम हिरनई गुलीगढ़, थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ का निवासी है। उसके खिलाफ थाना कोतवाली देवरिया में वर्ष 2020 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और तभी से वह फरार चल रहा था।

एसटीएफ ने देवरिया से किया गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह और निरीक्षक जय प्रकाश राय के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। जब टीम देवरिया जनपद में भ्रमण कर रही थी, तभी सूचना मिली कि वांछित तैयब पटनवा पुल के पास मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में है।सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तैयब को गिरफ्तार कर लिया। टीम में मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, अश्विनी कुमार सिंह, अजय सिंह यादव, उदय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल कमांडो अरविंद कुमार और चालक रामलखन पाल भी शामिल रहे।

जेल से छूटने के बाद भाग गया था मुंबई

पूछताछ में तैयब ने स्वीकार किया कि वह पशु तस्करी और गौकशी के संगठित गिरोह से जुड़ा है। वर्ष 2024 में वह गैंगेस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह मुम्बई भाग गया था और वहीं छिपकर रह रहा था। हाल ही में किसी से मिलने के लिए वह उत्तर प्रदेश लौटा था, तभी वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रामपुर कारखाना में दाखिल कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही थाना कोतवाली, जनपद देवरिया की पुलिस द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें :Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

यह भी पढ़ें :Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर

Crime Upnews
Advertisment
Advertisment