Advertisment

Crime News: मां की डांट से आहत होकर किशोर ने की आत्महत्या, मोबाइल गेम बना वजह

लखनऊ में गेम खेलने पर डांट मिलने से आहत आठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस को परिजनों से कोई शिकायत नहीं मिली है।फिर भी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

author-image
Shishir Patel
mobile game dispute

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। सेक्टर जी निवासी एक किशोर ने मां की डॉट से आहत होकर फांसी लगाकर जान दे दी। किशोर की पहचान 14 वर्षीय जफेद बाघ के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उड़ीसा का रहने वाला था। वर्तमान में कक्षा आठवीं में पढ़ रहा था। 

बेटे को फंदे से लटका देखकर मां की निकल पड़ी चीख 

जानकारी के अनुसार, जफेद शुक्रवार रात मोबाइल पर गेम खेलने में मशगूल था। इस पर मां ने उसे पढ़ाई छोड़ मोबाइल में समय गंवाने के लिए डांट दिया। मां की नाराजगी से आहत होकर जफेद अपने कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब मां कमरे में पहुंचीं तो उन्होंने बेटे को फंदे पर लटका पाया। बेटे की हालत देखकर मां चीख पड़ीं और बेहोश हो गईं।

परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया

परिवार में पिता प्रवीण कुमार सीआरपीएफ की 93वीं बटालियन में दीवान हैं, जिनका हाल ही में लखनऊ ट्रांसफर हुआ था। जफेद के दो अन्य भाई हैं—जोसफ और जेम्स। बड़ा भाई जोसफ उड़ीसा में दादा-दादी के साथ रहता है।थाना प्रभारी आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन कर्मचारियों पर निकाल रहा खीझ, संघर्ष समिति तेज करेगी आंदोलन

यह भी पढ़ें- सड़कें बनीं निजी स्कूलों की पार्किंग, सरकारी आदेश ठेंगे पर

यह भी पढ़ें- खुजली, चकत्ते या चक्कर शुभ संकेत, दुष्प्रभाव के डर से 48 प्रतिशत नहीं खाते फाइलेरिया की दवा

Advertisment

Lucknow suicide
Advertisment
Advertisment