Advertisment

Crime News : इंदिरा नहर डैम में मिला किशोर का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, शव रखकर लगाया जाम

गोमतीनगर थानाक्षेत्र में एक किशोर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। किशोर का शव इंदिरा नहर डैम के पास मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शंकर चौराहे पर शव रखकर हंगामा किया ।

author-image
Shishir Patel
Photo

किशोर का शव रखकर हंगामा करते परिजन।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव इंदिरा नहर डैम में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गए और शंकर चौराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना रहा कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन राजी हो गए । इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा । 

शाम को जब जीतू वापस नहीं लौटा तब शुरू हुई खोजबीन 

जानकारी केग्वारी गांव के  रहने अमरनाथ यादव का बेटा जीतू यादव उम्र करीब 14 साल अपने दोस्त आर्यन पाठक व शिवम के साथ सोमवार को घूमने गया था। शाम को जब जीतू यादव घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसके साथ गए दोस्तों से पूछताछ की तो कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने देर रात तक जीतू को तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं  चल पाया। मंगलवार की सुबह जीतू का शव इंदिरा डैम के पास मिला। 

एक दूसरे को बचाने में जीतू  डूब गया 

Advertisment

एसीपी गोमती नगर बृज नारायण तिवारी ने बताया कि सोमवार को पांच दोस्त डैम के पीछे नदी में नहाने गए थे। जहां तीन दोस्त डूबने लगे। सभी एक दूसरे को बचाने में लग गए। इस दौरान जीतू डूब गया। उसके दोस्त अगर तुरंत सूचना देते तो तत्काल पुलिस और गोताखोर खोजने में लग जाते। डर की वजह से सब चुपचाप अपने घर पर आकर बैठ गए। शाम को जीतू की खोज शुरू हुई। जीतू के नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नहाते वक्त डूब गया और उसके दोस्त डर के मारे कुछ बताया नहीं। 

मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान 

जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जीतू की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब फिर से पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव इंदिरा डैम के पास मिला। वहीं परिजनों का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो जीतू का शव रेत में धंसा हुआ  मिला और शरीर पर चोट के निशान मिले। इससे लगता है कि जीतू की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें : टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट : दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच

यह भी पढ़ें : Electricity : यूपी में बिजली की मांग ने तोड़े सारे रिकार्ड, 31 हजार मेगावाट के ऊपर पहुंची आपूर्ति

यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment