/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/cPKbbO3mjvMfwtdRBZOk.jpg)
किशोर का शव रखकर हंगामा करते परिजन।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र मंगलवार की सुबह एक किशोर का शव इंदिरा नहर डैम में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया तो परिजन भड़क गए और शंकर चौराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना रहा कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। बाद में काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन राजी हो गए । इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
शाम को जब जीतू वापस नहीं लौटा तब शुरू हुई खोजबीन
जानकारी केग्वारी गांव के रहने अमरनाथ यादव का बेटा जीतू यादव उम्र करीब 14 साल अपने दोस्त आर्यन पाठक व शिवम के साथ सोमवार को घूमने गया था। शाम को जब जीतू यादव घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और उसके साथ गए दोस्तों से पूछताछ की तो कुछ जानकारी नहीं मिल सकी। परिजनों ने देर रात तक जीतू को तलाशा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। मंगलवार की सुबह जीतू का शव इंदिरा डैम के पास मिला।
एक दूसरे को बचाने में जीतू डूब गया
एसीपी गोमती नगर बृज नारायण तिवारी ने बताया कि सोमवार को पांच दोस्त डैम के पीछे नदी में नहाने गए थे। जहां तीन दोस्त डूबने लगे। सभी एक दूसरे को बचाने में लग गए। इस दौरान जीतू डूब गया। उसके दोस्त अगर तुरंत सूचना देते तो तत्काल पुलिस और गोताखोर खोजने में लग जाते। डर की वजह से सब चुपचाप अपने घर पर आकर बैठ गए। शाम को जीतू की खोज शुरू हुई। जीतू के नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि नहाते वक्त डूब गया और उसके दोस्त डर के मारे कुछ बताया नहीं।
मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशान
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जीतू की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह जब फिर से पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो उसका शव इंदिरा डैम के पास मिला। वहीं परिजनों का आरोप है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो जीतू का शव रेत में धंसा हुआ मिला और शरीर पर चोट के निशान मिले। इससे लगता है कि जीतू की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का सही कारण की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट : दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच
यह भी पढ़ें : Crime News : अवैध रूप से संचालित हो रहे हुक्का बार का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार