Advertisment

टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट : दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच

Sports News : दिल्ली के सुनील कुमार शर्मा ने सधे हुए और सटीक खेल का परिचय देते हुए कुल 2222 पिनफॉल के साथ दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में जगह बनाई।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
sunil kumar sharma

टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट में दिल्ली के सुनील कुमार शर्मा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली के खिलाड़ियों ने प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पकड़ मजबूत बना ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल  स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट में मंगलवार को पहले राउंड के मुकाबले जारी रहे।

Add a heading (29)

सुनील शर्मा का शानदार प्रदर्शन

दिल्ली के सुनील कुमार शर्मा ने सधे हुए और सटीक खेल का परिचय देते हुए कुल 2222 पिनफॉल के साथ दिन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दूसरे राउंड में जगह बनाई। सुनील ने आज उच्च स्तर के तकनीकी कौशल और मानसिक एकाग्रता को दर्शाते हुए 200 से अधिक स्कोर करते हुए दिन का सबसे अधिक स्कोर हासिल किया।

कपिल ने 2200 पिनफॉल किए हासिल 

वहीं दिल्ली के ही कपिल सिंघल ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 2200 पिनफॉल हासिल किए, लेकिन सुनील से केवल 22 पिन से पिछड़ने के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए दूसरे राउंड में जगह बनाई। वहीं मध्य प्रदेश के उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी जबरदस्त चुनौती पेश की। उन्होंने कुल 2171 पिनफॉल अर्जित किए और निरंतरता और लय का प्रदर्शन करते हुए तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisment

hhh

शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर

यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा और अधिक रोमांचक होती जा रही है। बुधवार को दूसरे राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें शीर्ष खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़े- SGPGI डॉक्टर समेत चार लोग Corona Positive, लखनऊ में अब इतने एक्टिव केस

Advertisment

यह भी पढ़े- सड़क चौड़ीकरण में नहीं टूटी आस्था की डोर, अर्जुनगंज में नए मंदिरों में विराजमान हुए भगवान

यह भी पढ़े- समर कार्निवल में बही पर्वतीय लोक नृत्य की बयार, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

यह भी पढ़ें- आखिरी बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

Advertisment
Advertisment