/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/aita-tennis-tournament-2025-10-16-18-51-42.jpg)
यूपी के ऋषि व सानिध्य के बीच होगी खिताबी टक्कर Photograph: (YBN)
- बालिका एकल में यूपी की मिराया फाइनल में
- आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने गुरुवार को आइटा टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम लहराया। बालक एकल वर्ग में प्रदेश के ऋषि यादव और सानिध्य द्विवेदी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की, जबकि बालिका एकल वर्ग में मिराया अग्रवाल ने खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। वहीं ऋषि यादव अब शुक्रवार को दोहरी चुनौती के साथ कोर्ट पर उतरेंगे। वह एकल और युगल दोनों खिताबों के लिए दावेदारी करेंगे।
ऋषि ने राघव को दी शिकस्त
लामार्टिनियर कॉलेज के लॉन टेनिस फैसिलिटी में चल रहे टूर्नामेंट में बालक एकल के पहले सेमीफाइनल में तीसरी वरीय उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव ने छठीं वरीय तेलंगाना के राघव प्रभु को तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-2 से शिकस्त दी। शुरुआती सेट गंवाने के बाद ऋषि ने शानदार वापसी करते हुए लगातार दो सेट जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
सानिध्य ने अनुज को हराया
दूसरे सेमीफाइनल में आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य द्विवेदी ने प्रदेश के ही अनुज कुमार को 6-0, 6-3 से पराजित किया। इस जीत के साथ बालक एकल फाइनल ऋषि यादव बनाम सानिध्य द्विवेदी के बीच खेला जाएगा, जो पूरी तरह उत्तर प्रदेश का मुकाबला होगा।
आद्या ने किया उलफेर
बालिका एकल के पहले सेमीफाइनल में गैर वरीय कर्नाटक की आद्या चौरसिया ने शीर्ष वरीय दिल्ली की स्नेह नंदल को 7-5, 6-3 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीय उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल ने दिल्ली की मेहर शर्मा को 6-3, 6-1 से पराजित करते हुए आत्मविश्वास से भरी जीत दर्ज की।
बालक युगल में यूपी का जलवा
बालक युगल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। पहले सेमीफाइनल में ऋषि यादव व सानिध्य द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल के श्रीयंश साहनी व कलश कुमार को 6-1, 6-4 से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। दूसरे सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार व अनुरुद्ध कुमार की जोड़ी ने प्रदेश के ही मेहर खोसला व आरव भास्कर के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की।
Sports News | AITA Tennis Tournament
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट