/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/lda-basantkunj-yojna-prerna-stahl-2025-10-16-08-29-25.jpg)
राष्ट्र प्रेरणा स्थल में महान विभूतियों के जीवन प्रसंग का होगा लाइव चित्रण Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बसंतकुंज योजना में बनाए जा रहे प्रेरणा स्थल पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग लाइव प्रदर्शित किये जाएंगे। सेक्टर-जे में लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें में चल रहे विकास कार्य अंतिम चरण में है।
प्रेरणा स्थल का काम 95 प्रतिशत पूरा
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 65 एकड़ में विकसित किए जा रहे प्रेरणा स्थल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। प्रेरणा स्थल कमल के फूल की आकृति में डिजाइन किया गया है। यहां म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, 3 हैलीपैड, 5 टॉयलट ब्लॉक, पाथ-वे के अलावा रैली आदि कार्यक्रमों के लिए काफी बड़ा स्टेज व स्थान विकसित किया गया है। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रेरणा स्थल में सिविल आदि के सभी काम 95 प्रतिशत पूरे हो गये हैं। वर्तमान में म्यूजियम क्यूरेशन का काम कराया जा रहा है।
कोलकाता व जयपुर जाकर किया रिसर्च
उपाध्यक्ष ने बताया कि म्यूजियम क्यूरेशन का कार्य पैन इंटेल कॉम के माध्यम से कराया जा रहा है। उनकी टीम ने अलग-अलग शहरों में जाकर रिसर्च करके तीनों महान विभूतियों के जीवन प्रसंग से जुड़े प्रेरणादायक तथ्य संकलित किये हैं। उन्होंने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बारे में अहम जानकारी जुटाने के लिए टीम कोलकाता गयी थी। इसी तरह पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य संकलित करने के लिए टीम ने जयपुर आदि शहरों में भ्रमण किया। इस दौरान तीनों महान विभूतियों से जुड़े लोगों, लेखकों व इतिहासकारों से साक्षात्कार करके जानकारी जुटायी गयी।
गैलरी में प्रदर्शित होंगे लाइव विजुअल्स
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्रेरणा स्थल का म्यूजियम ब्लॉक लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित है। इसमें वीवीआईपी व जन सामान्य के लिए 2 प्रवेश द्वार हैं। उन्होंने बताया कि म्यूजियम में कुल 5 गैलरी हैं, जिनमें महान विभूतियों की फोटो, स्टोन म्यूरल्स के साथ ही डिजिटन पैनल पर लाइव ऑडियो-वीडियो विजुअल्स प्रदर्शित किये जाएंगे। इसके अलावा 12 इंटरप्रिटेशन वॉल विकसित की जाएंगी। प्रेरणा स्थल का म्यूजियम प्रत्येक वर्ग के लिए शिक्षाप्रद होगा। यहां अटल जी की कविताएं, लेख, भाषण प्ले-बैक में सुनायी देंगे। उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रेरणा स्थल का कार्य 10 दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट
यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी
यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा