Advertisment

सड़क चौड़ीकरण में नहीं टूटी आस्था की डोर, अर्जुनगंज में नए मंदिरों में विराजमान हुए भगवान

अर्जुनगंज में सड़क किनारे एक धार्मिक स्थल में नीचे भगवान भोलेनाथ और और ऊपर बजरंगबली का मंदिर था। दूसरा 70 साल पुराना तपस्वी दास महाराज जी राम जानकी मंदिर था। अब दोनों पुराने मंदिरों के पीछे पड़ी खाली जमीन पर उससे भी बड़े धार्मिक स्थल बनवा दिए गए हैं।

author-image
Deepak Yadav
arjunganj new temples

सड़क चौड़ीकरण में नहीं टूटी आस्था की डोर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में विकास कार्यों के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा कि धार्मिक स्थलों से जुड़ी लोगों आस्था को ठेस न पहुंचे। इसकी बानगी सुलतानपुर रोड स्थित अर्जुनगंज क्षेत्र में देखने को मिल रही है। शहीद पथ से होते हुए अर्जुनगंज से मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसका 90 फीसद काम पूरा हो चुका है। सिर्फ धार्मिक स्थल चौड़ीकरण के दायरे में आ रहे थे। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए शासन के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग की टीम ने दोनों धार्मिक स्थलों मंदिर की ही जमीन पर बनवाए और वहां देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित करवा दींं।

नए धार्मिक स्थल तैयार

अर्जुनगंज में सड़क किनारे एक धार्मिक स्थल में नीचे भगवान भोलेनाथ और और ऊपर बजरंगबली का मंदिर था। दूसरा 70 साल पुराना तपस्वी दास महाराज जी राम जानकी मंदिर था। अब दोनों पुराने मंदिरों के पीछे पड़ी खाली जमीन पर उससे भी बड़े धार्मिक स्थल बनवा दिए गए हैं। अभी फिनिशिंग का कुछ काम बाकी जिसे पीडब्ल्यूडी करवा रहा है।

90 प्रतिशत काम पूरा

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो काम बाकी हैं, उन्हें कुछ ही दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यहां बिजली के खंभे हटाने, नाले का निर्माण और सड़क चौड़ी करने का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। अब जून के आखिरी हफ्ते में पुराने धार्मिक स्थलों के पास सड़क चौड़ी करने का काम लोगों की सहमति से ही किया जाएगा।

बुधवार को शिवलिंग की होगी स्थापना

​हनुमान मंदिर के पुजारी रामदास ने कहा कि योगी सरकार में यह अच्छा काम पीडब्ल्यूडी ने करवाया है। बुधवार को हनुमान मंदिर के नीचे स्थित शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा। उनके मुताबिक, अभी यहां गुंबद बनना बाकी है और चैनल ठीक करने के साथ ही चहारदीवारी का काम बाकी है। वहीं, रोड़ चौड़ीकरण में राम जानकी मंदिर में कई देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित होने के साथ राम दरबार की पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

मरी माता फ्लाईओवर काम ने पकड़ी रफ्तार 

Advertisment

मरी माता मंदिर के पास राज्य सेतु निगम फ्लाईओवर का निर्माण करवा रहा है। यह फ्लाईओवर चार लेन का होगा। इसे दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। अभी तक इसका 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। अभियंताओं के अनुसार, मरी माता मंदिर मौजूदा स्थिति में ही रहेगा। फ्लाईओवर मंदिर के पीछे से होकर गुजरेगा। जिससे मंदिर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यह फ्लाईओवर सेना की जमीन पर बनाया जा रहा है।

य​ह भी पढ़ें- Cricket : अमन की जुझारू पारी हुई बेकार, अशरफी क्लब की जीत

यह भी पढ़े- बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

Advertisment
Advertisment