Advertisment

टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट : ध्रुव शारदा ने पहले दिन बनाई बढ़त, मां अनुराधा का उम्दा प्रदर्शन

यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तर भारत के चार राज्यों से कुल 43 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें दिल्ली से 20, उत्तर प्रदेश से 16, मध्य प्रदेश से 5 और हरियाणा से 2 खिलाड़ी शामिल है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
sports news

टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली के ध्रुव शारदा ने प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट के पहले दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त बना ली। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में लखनऊ के लुलू मॉल  स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित टूर्नामेंट में पहले राउंड में ध्रुव ने कुल 1102 पिनफॉल अर्जित किए और 183.67 के औसत स्कोर के साथ बढ़त बनाई और सबसे आगे रहे।

सुमित ने ध्रुव को दी कड़ी टक्कर

उन्हें कड़ी टक्कर उत्तर प्रदेश के सुमित वैश्य ने दी। जिन्होंने 1064 पिनफॉल और 177.33 औसत स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे है। वहीं दिल्ली की अनुराधा शारदा (ध्रुव की माता) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 1035 पिनफॉल के साथ 172.50 औसत स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर जगह बनाई। दिन का सबसे ऊंचा व्यक्तिगत स्कोर 239 रहा, जिसे दिल्ली के धीर सिंह ने हासिल कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

टूर्नामेंट का समापन 12 जून को

यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उत्तर भारत के चार राज्यों से कुल 43 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें दिल्ली से 20, उत्तर प्रदेश से 16, मध्य प्रदेश से 5 और हरियाणा से 2 खिलाड़ी शामिल है। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कई उभरते हुए सितारे भी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट का समापन 12 जून को दोपहर 3 बजे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा।

यह भी पढ़ें- प्रचंण गर्मी के बीच यूपी में बिजली की मांग ने बनाया नया रिकॉर्ड, इतने मेगावाट की गई आपूर्ति

Advertisment

यह भी पढ़े- बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

Advertisment

यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

Advertisment
Advertisment