/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/08/Z8jYfcgtYlvoyKwMJXAs.jpg)
लखनऊ में 9 जून से टेनपिन बॉलिंग का महासंग्राम Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ध्रुव शारदा, हर्षवर्धन शारदा, शेख अब्दुल हामिद और मोहनलाल सहित कई स्टार खिलाड़ी आगामी 9 जून से आयोजित प्रथम नॉर्थ जोन टेनपिन बॉलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने खेल का जौहर दिखाने उतरेंगे। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट की मेजबानी उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) को मिली है। जिसका आयोजन 9 जून से 12 जून तक लखनऊ के लुलू मॉल स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में किया जा रहा है।
चार राज्यों के 48 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
यूपीटीबी के सचिव दिलीप सिंह ने रविवार को बताया कि इस टूर्नामेंट में उत्तर भारत के चार राज्यों के 48 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जिसमें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं। टूर्नामेंट केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि खेल भावना और युवा प्रतिभा को मंच देने का अवसर है। जहां देश के बेहतरीन खिलाड़ियों को एक साथ देखना गौरव की बात होगी।
दर्शकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश
सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एशियन टेनपिन बालिंग चैंपियनशिप 2019 में रजत पदक विजेता ध्रुव शारदा, उनके पिता तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन व भारतीय बॉलिंग का प्रमुख चेहरा हर्षवर्धन शारदा, कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन मोहनलाल और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2002 में भारत को बॉलिंग में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले खिलाड़ी शेख अब्दुल हामिद भी एक्शन में दिखेंगे। टूर्नामेंट में दर्शकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटी AAP, बूथ पर मजबूत पकड़ बनाने की कवायद तेज
यह भी पढ़ें : लखनऊ में योग जागरूकता अभियान का हुआ शंखनाद, 15 जून को आशियाना में निकाली जाएगी रैली