Advertisment

टेनपिन बालिंग टूर्नामेंट : लखनऊ के विवेक यादव चैंपियन, सुमित वैश्य को पछाड़ा

लखनऊ के विवेक यादव ने राज्य टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फाइनल में लखनऊ के ही सुमित वैश्य को 365-344 से हराकर खिताब जीत लिया।

author-image
Deepak Yadav
vivek yadav lucknow

टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट चैंपियन विवेक यादव Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ के विवेक यादव ने उत्तर प्रदेश राज्य टेनपिन बालिंग रैंकिंग टूर्नामेंट 2025 के रोमांचक फाइनल में लखनऊ के ही सुमित वैश्य को 365-344 से हराकर खिताब जीत लिया। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान  में लखनऊ के लुलू मॉल  स्थित फंटुरा बॉलिंग सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाइनल से पहले एलिमिनेटर मैच खेले गए।

क्वालीफायर में सुमित की जीत

पहले खेले गए पहले क्वालीफायर में सुमित वैश्य ने कानपुर के संदीप मारवाह को 383-325 से हराया। दूसरे एलिमिनेटर में विवेक यादव ने लखनऊ के प्रियांशु यादव को 377-327 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पूर्व राउंड रॉबिन मुकाबले में सुमित वैश्य ने पांच में से पांचों मैच जीतकर 3127 पिन के साथ शीर्ष स्थान  हासिल किया। संदीप मारवाह 3064 पिन के साथ दूसरे, प्रियांशु यादव तीसरे और विवेक यादव बिना किसी जीत के चौथे स्थान पर रहे, लेकिन टॉप-4 में जगह बनाकर एलिमिनेटर में प्रवेश किया।

टेनपिन बालिंग का उज्ज्वल भविष्य

समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश टेनपिन बालिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के सचिव दिलीप सिंह ने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धात्मक बालिंग के स्तर को दर्शाता है, बल्कि यह प्रदेश में खेल की बढ़ती लोकप्रियता और खिलाड़ियों की प्रतिभा का प्रमाण भी है। यहां हमने जो प्रदर्शन देखा, वह उत्तर प्रदेश में टेनपिन बालिंग के उज्जवल भविष्य का संकेत है।  

अंतिम रैंकिंग 

  • प्रथम : विवेक यादव (लखनऊ)
  • द्वितीय : सुमित वैश्य (लखनऊ)
  • तृतीय : संदीप मारवाह (कानपुर)
  • चतुर्थ : प्रियांशु यादव (लखनऊ)
  • पांचवां : आनंद रावलानी (लखनऊ)
  • छठा : राजुल खरे (लखनऊ)
Advertisment

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल सर्किट में चमक बिखेरने वाले यूपी के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

यह भी पढ़ें- ‘कॉरपोरेट घरानों, पावर सेक्टर छोड़ो’ : निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे बिजली कर्मचारी 

यह भी पढ़ें- उपभोक्ता परिषद का बड़ा आरोप : निजीकरण मसौदे के हर पन्ने में छिपा घोटाला, CM से दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में 25.04 लाख स्मार्ट मीटर बिना अनुमति प्रीपेड में बदले, नियामक आयोग पहुंचा मामला

sports | Sports News 

sports Sports News
Advertisment
Advertisment