/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/viral-video-2025-09-20-14-21-53.jpg)
युवक की पिटाई करते दबंग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र स्थित एक होटल में 5 सितंबर को एक युवक पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जबकि इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दबंगों द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है।
आरोप है कि एक हमलावर ने पिस्तौल की बट से वार किया
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित संदीप सिंह होटल में भोजन करने गया था। तभी वहां मौजूद 6-7 युवकों ने अचानक उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि एक हमलावर ने पिस्तौल की बट से वार किया, जबकि बाकी ने लात-घूंसों और कुर्सी से ताबड़तोड़ प्रहार किए। हमलावरों की पिटाई से संदीप बेहोश होकर नाली में जा गिरा।
मारपीट के दौरान एक आरोपी ने कार चढ़ाने की भी कोशिश की
पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान एक आरोपी ने कार चढ़ाने की भी कोशिश की, मगर होटल स्टाफ के हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई। संदीप को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां होश आने में कई घंटे लगे। पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद है।हमले के बाद संदीप ने गोमतीनगर थाने में हत्या की कोशिश और जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग (151) की धारा लगाई और आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।
थाने से छूटने के बाद आरोपियों ने खुलेआम रील बनाकर उसे गालियां दीं
संदीप का आरोप है कि थाने से छूटने के बाद आरोपियों ने खुलेआम रील बनाकर उसे गालियां दीं और पुलिस कार्रवाई का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, “मेरे साथ हत्या की नीयत से हमला हुआ, लेकिन पुलिस ने मामूली कार्रवाई की। कम से कम 307 लगाई जानी चाहिए थी। इस पूरे मामले में संदीप ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Crime News:आयकर विभाग ने निकांत और सुकांत जैन को तलब किया
यह भी पढ़ें: मथुरा में युवक ने दी CM Yogi को जान से मारने की धमकी, हथियार सहित गिरफ्तार