Advertisment

Crime News: ठाकुरगंज पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 6 शातिर गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

लखनऊ की ठाकुरगंज पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिलें बरामद कीं है।

author-image
Shishir Patel
Photo

बाइक चोरी गैंग का खुलासा करते डीसीपी उत्तरी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के ठाकुरगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने छापेमारी कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया। इनके कब्जे से चोरी की 21 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।

चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने से पहले अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा 

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि ठाकुरगंज पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों और वांछित अपराधियों की तलाश में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिलों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की फिराक में बरी रोड जंगल के पास मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल दबिश दी और मौके से 7 अभियुक्तों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता 

जुनैद पुत्र शहाबुद्दीन – निवासी सीतापुर, अरस पुत्र असलम – निवासी सीतापुर, वंश गुप्ता पुत्र मनोज गुप्ता – निवासी सीतापुर, राहुल गुप्ता पुत्र मायाराम गुप्ता – निवासी सीतापुर, सलमान पुत्र स्व. इस्लाम खान – निवासी सीतापुर, जावेद पुत्र शहाबुद्दीन – निवासी सीतापुर,एक बाल अपचारी (16 वर्ष) – पुलिस संरक्षण में।

पुलिस से बचने के लिए चोरी की बाइक में बदल देते थे नंबर प्लेट 

Advertisment

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट बदलकर उन्हें पुलिस चेकिंग से बचाने की कोशिश करते थे और बाद में उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने मौके से कुल 21 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, अपाचे, सुपर स्प्लेंडर, कावासाकी बाक्सर और एक स्कूटी (बिना नंबर) शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: हजरतगंज में बड़ा हादसा टला, थार की चपेट में आने से बचा क्लास-2 का छात्र

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: काकोरी में असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद की थी महिला की हत्या, शव को झाड़ियों में फेंक कर हो गए थे फरार, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment