/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/police-2025-09-19-19-30-50.jpg)
दो शातिर चोर गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के ठाकुरगंज थाना पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए शुक्रवार को दो सक्रिय चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक डेल कंपनी का लैपटॉप, 20,090 रुपये नकद और मोबाइल एसेसरीज़ बरामद की गई हैं।
यह पूरा मामला थी सितंबर का
मामला 3 सितंबर की रात का है, जब दुबग्गा स्थित एक मोबाइल शॉप का शटर तोड़कर बदमाशों ने 16 कस्टमर मोबाइल फोन, 15 नए मोबाइल, एक डीसी मशीन, एक माइक्रोस्कोप, लैपटॉप और नकदी समेत लाखों का माल उड़ा लिया था। पीड़ित सुहैब ने घटना की रिपोर्ट 14 सितंबर को ठाकुरगंज थाने में दर्ज कराई थी।
अभियुक्त समीर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को भूहर पुल से पहले मो. समीर उर्फ भाटिया (19) और फिरोज (22) को गिरफ्तार कर लिया। समीर का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है, जिसके खिलाफ लखनऊ और रायबरेली के विभिन्न थानों में करीब 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर धारा बढ़ाते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: मलिहाबाद में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों के जेवर व नकदी किया पार
यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम में लापता युवक का नाले में मिला शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका