/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/online-scam-2025-09-14-14-46-19.jpg)
साइबर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना नाका हिण्डोला पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। फर्रुखाबाद निवासी पीड़ित राजीव सिंह कुशवाहा ने 6 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने शनिवार रात आरोपी मोहम्मद मोनिश पुत्र मोहम्मद अनीश निवासी मोहल्ला भट्ठा, चमेली मस्जिद के पास, थाना महमूदाबाद, जिला सीतापुर को नाका चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी का बैंक खाता फ्रीज करा दिया गया है और पीड़ित की रकम 60 हजार रुपये खाते में होल्ड कर दी गई है।
युवकों से दोस्ती करने के बाद फिर फंसाता था अपने जाल में
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवकों से पहले दोस्ती करता, फिर नौकरी दिलाने का लालच देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक से जुड़े दस्तावेज हासिल कर लेता। इसके बाद वह पीड़ितों के खाते से रुपये निकाल लेता और बाद में और अधिक पैसे की मांग करता।गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 173/2025 धारा 318(4) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और पीड़ित को राहत दिलाई।
पुलिस की आम नागरिकों से अपील
लखनऊ पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी और बैंक संबंधी जानकारी न दें, नौकरी के नाम पर झांसे में न आएं और किसी भी साइबर ठगी की घटना पर तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:Crime News: मलिहाबाद पुलिस ने महिला से हुई लूट का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: पत्नी से विवाद के बाद डॉक्टर ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया