/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/ravi-kumar-arrested-2025-09-08-08-24-54.jpg)
छिनैती करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस ने राजधानी में महिलाओं और बुजुर्गों से सोने की चेन छीनने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। 3 सितंबर को राम कुमार चौधरी की तहरीर पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने 2 सितंबर को उनकी मां से सोने की चैन छीन ली थी।
सुनसान इलाकों में महिलाओं को बनाते थे अपना निशाना
पुलिस टीम ने लगातार जांच और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जानकारी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी रवि कुमार उर्फ चांदू गिरि (29 वर्ष), निवासी ददिउरी थाना बंडा, शाहजहांपुर को 6 सितंबर को ग्राम कमालपुर से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और चैन बेचने के बाद बचे हुए 17,500 रुपये बरामद हुए।अभियुक्त सुनसान इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाकर छिनैती करता था।अभियुक्त के खिलाफ थाना कृष्णानगरमें मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी