/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/20/lucknow-2025-10-20-15-49-26.jpg)
काकोरी में मिला महिला का शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र के रेवाड़ी टोल प्लाजा के निकट स्थित सिंह ढाबा के पीछे सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना काकोरी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतका के बाएं हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा हुआ था
मौके पर पुलिस ने देखा कि करीब 60 वर्षीय महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। मृतका के बाएं हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा हुआ था और गले में लाल रंग के धागे की माला थी। पुलिस को शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट या चोट के निशान नहीं मिले।
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि मृतका मानसिक रूप से कमजोर थी और अक्सर आसपास के ढाबों पर भोजन करती दिखाई देती थी। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
श्रावस्ती में सड़क हादसा: ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड जवान की मौतCrime News:श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र में सड़क हादसे में होमगार्ड जवान ननकू वर्मा (40) की मौत हो गई। ग्राम हरिहरपुर महराज नगर के मजरा गुरूदत्त पुरवा निवासी ननकू रविवार रात भिनगा में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय पर ड्यूटी पर थे। सोमवार सुबह ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय बहराइच–जमुनहा मार्ग पर शिकारी चौड़ा गांव के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ननकू वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कार को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। |
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता