Advertisment

Crime News: लखनऊ में एएसपी की पत्नी की संदिग्ध मौत का मामला अब फिरोजाबाद पहुंचा, परिवार बोला, हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश

लखनऊ में सीआईडी एएसपी मुकेश की पत्नी नितेश की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। हत्या की एफआईआर दर्ज होने के बाद अब जांच महानगर से हटाकर फिरोजाबाद पुलिस को सौंप दी गई है। नितेश के भाई ने एएसपी पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है।

author-image
Shishir Patel
wife Nitesh death

नितेश की फाइल फोटो व पति एएसपी मुकेश प्रताप सिंह।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश की संदिग्ध मौत का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में 30 जुलाई को नितेश का शव फंदे से लटका मिलने के बाद यह मामला अब हत्या और आत्महत्या के बीच उलझ गया है। अब इस केस की विवेचना लखनऊ से स्थानांतरित कर फिरोजाबाद पुलिस को सौंप दी गई है।

नितेश का शव फंदे से लटका मिला था

महानगर थाने के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि नितेश के परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए विवेचना स्थानांतरित करने की अर्जी दी थी। उच्चाधिकारियों के आदेश पर अब पूरा मामला और संबंधित दस्तावेज फिरोजाबाद पुलिस को भेज दिए गए हैं, जो अब इस संवेदनशील प्रकरण की जांच करेगी।दरअसल, 30 जुलाई की सुबह पुलिस लाइन स्थित एएसपी आवास में नितेश का शव फंदे से लटका मिला था। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था। लेकिन नितेश के मायके पक्ष ने इसे पूर्वनियोजित हत्या करार दिया था। उनका कहना था कि नितेश की हत्या कर साजिशन इसे आत्महत्या का रूप दिया गया।

नितेश ने पति के दूसरी महिला से करीब संबंध का लगाया था आरोप 

घटना के बाद नितेश के भाई प्रमोद कुमार ने महानगर थाने में एएसपी मुकेश प्रताप सिंह, उनके परिजनों और एक महिला के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी।प्रमोद ने आरोप लगाया था कि मुकेश का आशियाना निवासी एक महिला से करीबी संबंध था, जिसके चलते वह नितेश को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।प्रमोद के मुताबिक, नितेश ने कई बार फोन पर बताया था कि उसके पति उसे रोजाना अपमानित करते हैं और घर के लोग भी उसका साथ नहीं देते। परिवार ने समझा-बुझाकर हर बार मामला शांत कराया, लेकिन तनाव लगातार बढ़ता गया।दिलचस्प बात यह रही कि घटना से कुछ ही दिन पहले एएसपी मुकेश ने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।

निष्पक्ष जांच के बाद ही खुलेगा नितेश की मौत का राज 

जांच के दौरान पुलिस को बताया गया कि घटना की रात नितेश की कई गतिविधियां कैमरे में कैद हैं। हालांकि, परिजन इसे भी साजिश का हिस्सा मानते हैं और आरोप लगाते हैं कि घटना के वक्त कैमरों की फुटेज से छेड़छाड़ की गई।नितेश की शादी 30 नवंबर 2012 को मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी। वह फिरोजाबाद जनपद के नगला करन सिंह की रहने वाली थीं, जबकि मुकेश का मूल निवास इटावा के भीमनगर, अजीतनगर में है।अब जबकि विवेचना फिरोजाबाद पुलिस को सौंप दी गई है, परिवार को उम्मीद है कि नए सिरे से निष्पक्ष जांच के बाद नितेश की मौत का सच सामने आ सकेगा यह आत्महत्या थी या किसी साजिश का अंजाम।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment