Advertisment

Crime News:गेस्ट हाउस में मिला बिहार निवासी युवक का शव

लखनऊ के वजीरगंज स्थित गेस्ट हाउस में बिहार निवासी युवक का शव मिला। युवक इलाज कराने आया था। पुलिस को आशंका है कि जहरीला पदार्थ सेवन से मौत हुई है। सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

author-image
Shishir Patel
Suspicious Death

मृतक का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गंगा प्रसाद रोड, मौलवीगंज स्थित अल नजीब गेस्ट हाउस में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बिहार के जिला गोपालगंज, थाना बरौनी के ग्राम देवापुर निवासी आशीष कुमार सिंह (35 वर्ष) के रूप में हुई है।

19 अगस्त की शाम से गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे 

पुलिस के अनुसार आशीष 19 अगस्त को शाम चार बजे गेस्ट हाउस में ठहरे थे। 21 अगस्त की शाम करीब चार बजे गेस्ट हाउस कर्मचारी मोहम्मद नसीम ने दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई जवाब न मिलने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो आशीष मृत अवस्था में मिले।

आशीष लखनऊ इलाज कराने आए थे

प्राथमिक जांच में पाया गया कि आशीष लखनऊ इलाज कराने आए थे। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस का कहना है कि मृतक की उंगलियां नीली पड़ी थीं, जिससे आशंका है कि उनकी मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई हो सकती है। हालांकि, वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई अजय कुमार सिंह, जो भूतपूर्व सैनिक हैं, ने बताया कि आशीष ने आखिरी बार उन्हें फोन किया था। बातचीत के दौरान वे परेशान लग रहे थे और उसके बाद उनका फोन बंद हो गया।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: टीचर से झूठी शादी कर स्कूटी लेकर भागा दूल्हा, पहले से निकला दो पत्नियों का पति, आरोपी की तलाश तेज

यह भी पढ़ें: इंदिरा नहर में कूदा किराना व्यापारी, 24 घंटे बाद भी लापता, पारिवारिक विवाद से चल रहा था तनाव, गोताखोर और SDRF की टीम कर रही तलाश

यह भी पढ़ें: Crime News:ठाकुरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुए के अड्डे पर छापा, 21 अभियुक्त गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक कैश व ताश की गड्डियां बरामद

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment