Advertisment

Crime News : बेटे को जेल भेजे जाने से आहत परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

लखनऊ विधानसभा गेट के सामने बाराबंकी निवासी एक परिवार ने बेटे को गलत जेल भेजे जाने के आरोप में आत्मदाह का प्रयास किया। महिला रामदुलारी ने पेट्रोल डालकर खुद को जलाने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस दल ने समय रहते सभी को सुरक्षित बचा लिया।

author-image
Shishir Patel
Photo

आत्मदाह करने वाले परिवार को थाने लेकर जाती पुलिस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के हजरतगंज थानाक्षेत्र में एक बार फिर विधानसभा के सामने पांच महिला और तीन पुरुष ने एक साथ आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस सभी को पकड़ लिया और उनके हाथ से ज्वलनशील पदार्थ छीन लिया। आत्मदाह करने वाले सभी एक ही परिवार के बताएं जा रहे है। पुलिस सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। 

बेटे को गलत तरीके से जेल भेजे जाने से नाराज है परिवार 

गुरुवार को लखनऊ में विधान सभा गेट नंबर 4 के सामने एक परिवार द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया। बाराबंकी निवासी जानकी प्रसाद अपने परिजनों के साथ अपने बेटे संतोष कुमार को गलत तरीके से जेल भेजे जाने की शिकायत लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि संतोष के खिलाफ थाना घुंघटेर, जनपद बाराबंकी में दर्ज मुकदमे (संख्या 231/25, धारा 103(1) बीएनएस) में सुनवाई न होने से आहत होकर परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया।

आत्मदाह करने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ 

Advertisment

इसी दौरान परिवार की एक महिला सदस्य रामदुलारी (पत्नी संतोष कुमार) ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद आत्मदाह निरोधी दस्ते ने तुरंत हस्तक्षेप कर सभी को सुरक्षित बचा लिया और कोतवाली हजरतगंज लाया गया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आत्मदाह का प्रयास करने वालों में जानकी प्रसाद, उर्मिला देवी, अंकित कुमार, पूनम देवी, रामदुलारी, पुष्पा देवी, सरिता भारती और पंकज है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: हाईवे पर टैंकर चालकों से साठगांठ कर डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, 53,160 लीटर से ज्यादा तेल बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News: 18 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर दबोचे, बिहार ले जाई जा रही थी खेप

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अभद्रता, प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment