Advertisment

Crime News: सीआईडी एएसपी की पत्नी के मौत मामले में सामने आया भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाला वीडियो

सीआईडी एएसपी मुकेश की पत्नी नितेश सिंह की आत्महत्या मामले में नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मानसिक तनाव में दिख रही हैं और ऑटिज्म पीड़ित बेटे पर गुस्सा निकालती नजर आती हैं। परिजनों ने एएसपी पर प्रताड़ना और दूसरी महिला से संबंधों का आरोप लगाया है।

author-image
Shishir Patel
Nitesh Singh death

वायरल सीसीटीवी फुटेज।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह (38) की संदिग्ध आत्महत्या के मामले ने गुरुवार को उस समय नया मोड़ ले लिया, जब घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक वीडियो सामने आया। यह वीडियो न सिर्फ घटना की पृष्ठभूमि पर सवाल खड़े करता है, बल्कि मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह के उन पहलुओं की झलक भी देता है, जो अक्सर समाज में नजरअंदाज रह जाते हैं।

बच्चे का मुंह तकिये से दबाने का आया वीडियो 

करीब 54 सेकंड के वीडियो में नितेश अपने 12 वर्षीय ऑटिज्म पीड़ित बेटे अनिकेत के साथ बेडरूम में नजर आ रही हैं। वो पहले तकिए से बच्चे का मुंह दबाती हैं, फिर कुछ सेकंड तक गला भी दबाती हैं, लेकिन अंत में रुक जाती हैं और उसके पास बैठ जाती हैं। यह दृश्य साफ तौर पर दर्शाता है कि नितेश मानसिक रूप से बेहद असंतुलित स्थिति में थीं, और उनके भीतर कोई गहरी उथल-पुथल चल रही थी।वीडियो के आने के बाद सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह आत्महत्या मात्र अवसाद का परिणाम थी, या इसके पीछे कोई गंभीर पारिवारिक प्रताड़ना छिपी है।

डेढ़ साल के बेटे ने मां को दी मुखाग्नि 

नितेश के भाई प्रमोद कुमार, जो फिरोजाबाद के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की प्रताड़ना और उनके दूसरी महिला से संबंधों से बेहद आहत थीं। प्रमोद का कहना है कि वे एएसपी के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा रहे हैं और जल्द ही तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने पुलिस और शासन के उच्चाधिकारियों से भी इस मामले में शिकायत की बात कही है।गुरुवार को नितेश का शव परिजनों को सौंपा गया। अंतिम संस्कार फिरोजाबाद में किया गया, जहां डेढ़ साल के बेटे ने मां को मुखाग्नि दी।

अभी तक परिजनों की तरफ से नहीं दी गई है कोई तहरीर 

डीसीपी मध्य आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, एएसपी दो दिन की वाराणसी ड्यूटी पर जाने वाले थे, जिसके चलते नितेश के पिता को घर बुलाया गया था। लेकिन बुधवार शाम जब वे पहुंचे, तो बेटी मृत पाई गईं।वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच की जाएगी।मनोचिकित्सकों की मानें तो वीडियो में नितेश के व्यवहार में अवसाद के लक्षण दिखते हैं, लेकिन उससे यह तय नहीं होता कि वह अपने बेटे को नुकसान पहुंचाना चाहती थीं। यह जरूर संकेत करता है कि वह गंभीर मानसिक तनाव में थीं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहिया में पहली बार 'माइक्रोवेव एब्लेशन' तकनीक से थायरॉइड गांठ की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बैकफुट पर : 1 किमी से ज्यादा दूरी और 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment