Advertisment

Crime News: बाबू की संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों ने खड़ा किया सवाल, बोले- ये आत्महत्या नहीं, सुनियोजित हत्या है

लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में चकबंदी विभाग के बाबू राजकुमार सिंह की गोली लगने से मौत पर परिजनों ने आत्महत्या मानने से इनकार किया है। परिजनों ने इसे साजिशन हत्या बताया है और सुसाइड नोट की सत्यता, हथियार की जांच और कॉल डिटेल खंगालने की मांग की है।

author-image
Shishir Patel
Rajkumar Singh suicide or murder

राजकुमार सिंह की फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में तैनात चकबंदी विभाग के वरिष्ठ लिपिक राजकुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत को लेकर अब परिवार ने इसे साजिशन हत्या करार देते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। गुरुवार को बैकुंठ धाम पर अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों ने साफ शब्दों में कहा कि यह आत्महत्या नहीं हो सकती, बल्कि पूरी घटना को आत्महत्या का रूप देकर हत्या को छिपाने की कोशिश की गई है।

परिवार ने सुसाइड नोट की लिखावट की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की

राजकुमार सिंह के मौसेरे भाई पंकज सिंह ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से मजबूत और जीवन को लेकर सकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। उनके पास आत्महत्या जैसा कोई कारण नहीं था। उन्होंने दावा किया कि पहले पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, लेकिन बाद में अचानक एक नोट सामने लाया गया, जिसे न तो परिजनों को दिखाया गया और न ही उस पर कोई पारदर्शिता बरती गई। परिवार ने सुसाइड नोट की लिखावट की फोरेंसिक जांच कराने की मांग की है।

कमरे का पीछे से खुला हुआ था दरवाजा 

पंकज सिंह ने यह भी बताया कि शव जिस कमरे में मिला, उस कमरे के पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, जिससे अनजान व्यक्ति के प्रवेश की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। इसके अलावा, उन्होंने राजकुमार के मोबाइल की कॉल डिटेल और अंतिम समय की लोकेशन खंगालने की मांग की है, ताकि किसी व्यक्ति विशेष से हुई बातचीत या दबाव की सच्चाई सामने आ सके।

हथियार की भूमिका पर रहस्य बरकरार

परिजनों ने इस बात पर भी गहरी शंका जताई है कि मृतक के हाथ में जो रिवॉल्वर पाई गई, वह उनकी निजी नहीं थी। पहली नजर में वह विदेशी यानी इंग्लिश मेड प्रतीत हो रही थी। यह भी संदेह जताया जा रहा है कि शव मिलने के बाद हथियार को जानबूझकर मृतक के हाथ में रखा गया हो। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रिवॉल्वर कहां से आई और किससे ली गई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राजकुमार सिंह की दाहिनी कनपटी पर गोली लगने की पुष्टि हुई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लोहिया में पहली बार 'माइक्रोवेव एब्लेशन' तकनीक से थायरॉइड गांठ की सर्जरी, सफल रहा ऑपरेशन

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी सरकार बैकफुट पर : 1 किमी से ज्यादा दूरी और 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment