/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/police-2025-09-27-19-09-33.jpg)
सहायक पुलिस आयुक्त पद पर एक दिन का चार्ज लेती छात्रा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।हजरतगंज शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल 'मिशन शक्ति' के पांचवें चरण के अंतर्गत थाना हजरतगंज के लिए ऐतिहासिक रहा, जहां युवा छात्राओं ने न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारी का अनुभव लिया, बल्कि उन्होंने महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की गंभीरता का एक सशक्त संदेश भी समाज के सामने रखा। यह पहल 'मिशन शक्ति' के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
सहायक पुलिस आयुक्त बनते ही थाने का किया निरीक्षण
मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत थाना हजरतगंज में शनिवार को एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आठवीं कक्षा की छात्राओं ने एक दिन के लिए सहायक पुलिस आयुक्त और थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभाली। इस दौरान उन्होंने थाने का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की। इस अवसर पर छात्राओं ने स्पष्ट किया कि हर शिकायत की सुनवाई सुनिश्चित की जाएगी और महिला अपराधों के प्रति शून्य सहनशीलता जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन किया जाएगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/police-2025-09-27-19-14-46.jpg)
ठेला लगाने वाले की बेटी एक दिन के लिए बनी थाना प्रभारी
छात्राओं का पारिवारिक परिचय सहायक पुलिस आयुक्त बनी परिधि चौहान और थाना प्रभारी बनी नव्या गुप्ता की पारिवारिक पृष्ठभूमि, एसीपी परिधि चौहान के पिता जितेंद्र चौहान एक सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। उनका एक बड़ा भाई केकेसी इंटर कॉलेज में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत है। सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाली परिधि द्वारा एक दिन के लिए एसीपी का पदभार संभालना, उत्तर प्रदेश पुलिस की इस सोच को दर्शाता है कि प्रतिभा किसी भी सामाजिक-आर्थिक वर्ग से उत्पन्न हो सकती है। थाना प्रभारी नव्या गुप्ता के पिता दीपचंद्र गुप्ता पुराना किला क्षेत्र में ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी माता गृहिणी हैं और एक छोटा भाई प्रिंस उन्हीं के विद्यालय में कक्षा 4 में पढ़ता है।
चार्ज लेते ही बुलाई क्राइम मीटिंग
नव्या की यह उपलब्धि समाज के हर वर्ग की बेटियों के लिए एक प्रेरणा का काम करती है, यह दर्शाती है कि उचित मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। राजभवन स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा नव्या गुप्ता ने प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज का, जबकि परिधि चौहान ने सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज का पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेते ही नवनियुक्त एसीपी परिधि चौहान ने एक क्राइम मीटिंग बुलाई, जिसमें थाना क्षेत्र में दर्ज विभिन्न मामलों, विशेष रूप से महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की समीक्षा की गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/hazratganj-2025-09-27-19-16-21.jpg)
हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के दिये निर्देश
उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत पर त्वरित और संवेदनशीलता से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस बैठक के दौरान, छात्रा एसीपी ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने 'जीरो टॉलरेंस' की नीति को दोहराया। इसके पश्चात, नव्या गुप्ता प्रभारी निरीक्षक और परिधि चौहान एसीपी के नेतृत्व में एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान उन्होंने आम जनता, विशेषकर युवतियों और महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 महिला हेल्पलाइन, 112 इमरजेंसी और 1930 साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया।
पुलिस की विभिन्न इकाइयों का कराया गया भ्रमण
कार्यक्रम का समापन जीपीओ चौराहे पर नेशनल पीजी कॉलेज के छात्रों द्वारा आयोजित एक नुक्कड़ नाटक के साथ हुआ,जिसमें महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के संदेश को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। पुलिस व्यवस्था से परिचय छात्राओं को थाने पर स्थित महिला हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र और पुलिस की विभिन्न इकाइयों का भ्रमण कराया गया। उन्हें थाने के दैनिक कार्यों, अभिलेखों और कार्रवाई की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। एक प्राथमिक विद्यालय की छात्रा को भी मिशन शक्ति केंद्र का प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने कहा कि 'मिशन शक्ति' का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित और समावेशी समाज का निर्माण करना है, जहाँ हर लड़की आत्मनिर्भर और निडर होकर अपना भविष्य बना सके। छात्राओं को प्रशासनिक जिम्मेदारी सौंपना इसी दिशा में एक सार्थक कदम है।
यह भी पढ़ें: UP Polictics : सीएम योगी बोले, बरेली में मौलाना भूल गया था कि यूपी में किसका शासन है?