Advertisment

दीपों से सजा हैंडबॉल कोर्ट, खिलाड़ियों ने दिया एकता और उत्साह का संदेश

छोटी दीपावली पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम का हैंडबॉल कोर्ट इस बार भी रोशनी, रंगोली और उत्साह से जगमगा उठा। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसो. के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव सुमंत पांडेय ने दीपावली की पूजा की।

author-image
Deepak Yadav
handball

दीपों से सजा हैंडबॉल कोर्ट Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली की पूर्व संध्या पर यानि छोटी दीपावली पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम का हैंडबॉल कोर्ट इस बार भी रोशनी, रंगोली और उत्साह से जगमगा उठा। इस उत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पांडेय सहित लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डा.सुमंत पांडेय ने दीपावली की पूजा की और दीप प्रज्वलन कर खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य और खेल में निरंतर प्रगति की कामना की।

खिलाड़ियों ने दीपों से सजाया कोर्ट

हैंडबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मो.तौहीद की अगुवाई में आकर्षक रंगोली, पारंपरिक दीयों और मोमबत्तियों से कोर्ट को सजाकर खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम पेश किया और दीप प्रज्वलन के साथ ही टीम स्पिरिट व एकता का संदेश दिया। उत्सव के दौरान लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ की ओर से खिलाड़ियों को ट्रैक सूट का वितरण मुख्य अतिथि  डा.आनन्देश्वर पाण्डेय  के द्वारा किया गया।

बेहतर प्रदर्शन का संकल्प दोहराया

इस अवसर पर हैंडबॉल संघ के अनेक पदाधिकारी, प्रशिक्षक, सीनियर व जूनियर खिलाड़ी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और नई ऊर्जा के साथ बेहतर प्रदर्शन का संकल्प दोहराया।

Diwali  | Handball court

यह भी पढ़ें- एक्शन मोड में मायावती : देशभर के पदाधिकारियों संग की बैठक, कहा-पार्टी की ताकत बढ़ाएं

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Diwali
Advertisment
Advertisment