Advertisment

Lucknow News: ट्रेंड में रहा लाल टोपी काले कारनामे# , सपा पर निशाना

उत्‍तर प्रदेश की सियासी जंग अब डिजिटल युग में प्रवेश करती जा रही है। सोशल मीडिया पर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना तो साधते ही रहते हैं, बल्कि अब इनकी सियासी अदावत ट्रेंडिंग मोड में भी दस्‍तक दे रही है।

author-image
Vivek Srivastav
डिजिटल वर्ल्‍ड

सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहा लाल टोपी काले कारनामे# Photograph: (सोशल मीडिया। )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्‍तर प्रदेश की सियासी जंग अब डिजिटल युग में प्रवेश करती जा रही है। सोशल मीडिया पर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना तो साधते ही रहते हैं, बल्कि अब इनकी सियासी अदावत ट्रेंडिंग मोड में भी दस्‍तक दे रही है। 

शनिवार को सुनाई गई सजा 

सोमवार को दिन भर लाल टोपी काले कारनामे# ट्रेंड करता रहा। दरअसल, उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान नफरती भाषण(Hate Speech) देने और चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन के मामले में एमपी/एमएलए कोर्ट ने बीते शनिवार को फैसला सुनाते हुए पूर्व सपा नेता व माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे व मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी को दोषी करार दिया और दो साल की सजा सुनाई थी। इसी के साथ उनकी विधायकी भी समाप्‍त हो गई। 

भाजपाइयों को पलटवार का मौका 

Advertisment

अब सोशल मीडिया पर लाल टोपी काले कारनामे# के साथ लोग समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। लाल टोपी काले कारनामे# के साथ लोग कह रहे हैं क‍ि पीडीए का ढोल पीटने वाले जवाब दें क‍ि हेट स्‍पीच से कौन सा भला कर रहा था अब्‍बास अंसारी? 
गौरतलब है क‍ि पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (akhilesh yadav) लगातार सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के जरिए यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे में अब्‍बास अंसारी के बहाने अब भाजपा वाले पलटवार में जुट गए हैं। 

यह भी पढ़ें : UP News: इस सांसद को बरसाती मेंढक बता दिया मायावती ने !

यह भी पढ़ें : UP News: माफिया मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता समाप्त

Advertisment

 यह भी पढ़ें : UP News: गोमती रिवर फ्रंट के बहाने अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज

यह भी पढ़ें : UP News: पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के कार्यों से हमें मिलती है सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक की प्रेरणा : सीएम योगी

Advertisment

Akhilesh Yadav
Advertisment
Advertisment