/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/sdm-n-2025-06-19-16-22-07.jpeg)
अमेठी में महिला एसडीएम पर हमला किया गया। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील क्षेत्र में दबंगों ने राजकीय कार्य के दौरान एसडीएम प्रीति तिवारी पर हमला कर दिया। यह घटना बुधवार को उस समय हुई जब वह माधोपुर गांव में राजस्व टीम के साथ अतिक्रमण हटाने और सरकारी भूमि की पैमाइश कराने गई थीं।
जमीन की पैमाइश को लेकर हुआ बवाल
माधोपुर गांव में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायतों के बाद SDM प्रीति तिवारी मौके पर पहुंचीं। जैसे ही भूमि की पैमाइश शुरू हुई, कुछ स्थानीय दबंगों और महिलाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और महिलाओं ने SDM की गाड़ी को घेर लिया।
गर्दन पकड़कर खींचा
विरोध कर रही महिलाओं ने अचानक प्रीति तिवारी को गाड़ी से खींच लिया और उनकी गर्दन पकड़ ली। वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने यह पूरा घटनाक्रम हुआ। SDM ने बड़ी मुश्किल से खुद को छुड़ाया और मौके से निकलने में सफल रहीं। इस घटना ने जिला प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व टीम की तहरीर पर राजकीय कार्य में बाधा, शासकीय अधिकारी पर हमला जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।
अमेठी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने इस घटना को कानून-व्यवस्था को चुनौती करार देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि महिला अधिकारी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Crime News: प्रेमी ने किशोरी को नशीला खिलाकर दोस्तों संग किया सामूहिक दुष्कर्म
यह भी पढ़ें : यूपी में जुलाई का राशन 20 जून से बंटेगा, 35 किलो मुफ्त अनाज और 18 रुपये किलो मिलेगी चीनी
यह भी पढ़ें : Crime News:आजमगढ़ में थाना प्रभारी पर भीड़ ने बरसाए लाठी-डंडे, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप