Advertisment

Crime News: सिग्नल तोड़कर दरोगा ने कर्नल की गाड़ी में मारी टक्कर, विरोध करने पर जड़े थप्पड़

लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दरोगा द्वारा कर्नल के साथ मारपीट और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की घटना सामने आई। कर्नल का आरोप है कि दरोगा ने पहले उनकी गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर थप्पड़ मारे ।

author-image
Shishir Patel
Photo

थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते कर्नल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में एक दरोगा की दबंगई सामने आयी है। पीजीआई क्षेत्र में  दरोगा ने पहले सिग्नल तोड़ते हुए कर्नल की गाड़ी में टक्कर मारी। जब कर्नल ने इसका विरोध किया तो दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं मामला बढ़ते देखकर दरोगा ने कर्नल के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए भाग निकला। कर्नल ने थाने पहुंचकर दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

कर्नल आनंद प्रकाश सुमन इस समय पटना में हैं तैनात

कर्नल आनंद प्रकाश सुमन इस समय पटना में तैनात हैं और हरदोई जिले के मूल निवासी हैं। वह बीते दिनों अपनी भाभी के निधन पर परिवार के साथ गांव आए थे और घटना के दिन पटना लौट रहे थे। उन्होंने पीजीआई थाने में दी तहरीर में बताया कि तेलीबाग चौराहे पर वह ग्रीन सिग्नल पर अपनी गाड़ी लेकर बढ़ रहे थे, तभी सफेद रंग की एक ब्रेजा कार ने सिग्नल तोड़ते हुए सामने से टक्कर मार दी। गाड़ी चला रहा व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दरोगा था।

विरोध करने पर दरोगा ने कार से उतरते ही कर्नल को मार दिए थप्पड़ 

Advertisment

विरोध जताने पर दरोगा ने कार से उतरते ही कर्नल को थप्पड़ मार दिए। जब कर्नल ने उसे रोकने की कोशिश की तो दरोगा ने जानबूझकर गाड़ी उनकी टांग पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कर्नल ने चौराहे पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगी, लेकिन उन्हें जवाब मिला कि "हम लोग सिर्फ चौराहा कंट्रोल करते हैं, लड़ाई-झगड़े नहीं देखते।पीजीआई थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी दरोगा की पहचान और उसकी गाड़ी का नंबर ट्रेस नहीं हो पाया है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपी दरोगा के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: UP News: अजय राय का बड़ा आरोप, पीएम मोदी चुनाव हार रहे थे इसलिए काउंटिंग अपडेट नहीं की जा रही थी

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : लखनऊ में दिव्यांग बालकों और वरिष्ठजनों ने योग से बांधा समां

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : क्रिप्टो ट्रेडिंग की आड़ में करोड़ों की ठगी करने वालों का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment