/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/ajai-rai-congress-2025-06-21-19-19-19.jpeg)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों की सक्रियता भी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस बीच चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि चुनाव आयोग की भूमिका अनिश्चित और संदिग्ध हो चुकी है। हर चुनाव के साथ लोगों में चुनाव आयोग के प्रति यह संदिग्धता और बढ़ती जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के दौरान वीडियो फुटेज और तस्वीरों को संरक्षित करने के दिशा निर्देशों में संशोधन किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं बस यह कहना चाहता हूं कि चुनाव आयोग को पूरी निष्पक्षता से काम करना चाहिए।
निष्पक्ष रहे चुनाव आयोग
अजय राय ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक बनारस शहर की काउंटिंग को अपडेट करना बंद कर दिया गया जबकि बाकी की 542 सीटों की काउंटिंग लगातार अपडेट हो रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सात राउंड तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हारने लगे तो काउंटिंग अपडेट करना छोड़ दिया गया और सीधे करीब साढ़े पांच बजे चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी कि प्रधानमंत्री मोदी करीब डेढ़ लाख वोटों से चुनाव जीत गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह अत्याचार और अन्याय नहीं है तो क्या है? उन्होंने दोहराया कि इसीलिए मैं कह रहा हूं कि चुनाव आयोग की संदिग्धता बढ़ती जा रही है, जबकि उसे पूरी निष्पक्षता से काम करना चाहिए।
यह भी पढ़ें : UP News: कोई सुरक्षित नहीं, पुलिस थानों के सामने हत्याएं हो रहीं : अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का ब्रजेश पाठक पर तंज, अब आप तीसरे नंबर पर भी नहीं रहे!
यह भी पढ़ें : UP News: शर्मनाक ...ये ऑपरेशन थिएटर है या लाफ्टर शो?
यह भी पढ़ें : UP News: पिछड़ों का हक लूटती है समाजवादी पार्टी : ओम प्रकाश राजभर