Advertisment

Crime News : अवैध असलहा तस्करी का मास्टर माइंड ख्वाजा मोहम्मद गौस अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर

मलिहाबाद में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री के पीछे असली मास्टरमाइंड ख्वाजा मोहम्मद गौस का नाम सामने आया है, जो अब तक फरार है। वहीं पुलिस जेल में बंद एक अन्य तस्कर से रिमांड पर पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने की तैयारी में है।

author-image
Shishir Patel
Illegal arms factory 15

फाइल फोटो ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में अवैध असलहों की तस्करी करने वाले गिरोह का अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया है। छानबीन में पता चला है कि तस्करी का मास्टर माइंड सलाऊद्दीन नहीं बल्कि मलिहाबाद तिहरे हत्याकांड के आरोपी लल्लन खां का भतीजा ख्वाजा मोहम्मद गौस है लेकिन अभी तक पुलिस इसे पकड़ने में फेल साबित हो रही है। जबकि पुलिस का दावा है कि उसे पकड़ने के लिए कई टीमे लगी है, जल्द ही गौस को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौस के पकड़ने जाने से अवैध असलहा की तस्करी का राज खुलेगा। 

छापेमारी के दौरान फरार हो गया था गौस 

बताया जा रहा है कि मलिहाबाद में पुलिस ने जिस में हकीम सलाऊद्दीन के घर छापा मारा गया था उस समय गौस को भनक लग गई थी और बड़े पैमाने पर असलहा लेकर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि उसका पोलैंड से लेकर पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसके पास चीन के भी कुछ असलहे हैं। लखनऊ पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां भी गौस की तलाश कर रही हैं। उसके मिलने के बाद इंटरनेशनल कनेक्शन उजागर होगा। 

कबाड़ से खरीदते थे कारतूस व अन्य सामान 

हकीम सलाऊद्दीन के घर अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री पकड़ने जाने के बाद से पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक जांच के दौरान यह बात सामने निकल कर आयी है कि तस्कर शहर के अलग अलग कबाड़ मार्केट से कारतूस व अन्य सामान खरीदने का काम करते थे। अब पुलिस ऐसे कबाड़ियों का भी पता लगाने में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लग पायी है। डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी का कहना है कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना कर रही है, जैसे ही कोई नई बात निकलकर सामने आएगी तो मीडिया को अवगत कराया जाएगा। 

जेल में बंद असलहा तस्कर से रिमांड पर होगी पूछताछ

मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री के प्रमुख तस्कर से अब लखनऊ की जेल में रिमांड पर कड़ी पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने कोर्ट में रिमांड की अपील करते हुए तस्कर के मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर कई अन्य तस्करों की पहचान की है, जिनकी भूमिका की जांच अब तेज़ कर दी गई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह तस्कर लंबे समय से अंतरजनपदीय असलहा तस्करी नेटवर्क का हिस्सा रहा है। उसके मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध नंबर, बैंक लेन-देन और असलहा डील से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी पुलिस 

Advertisment

पूछताछ के दौरान पुलिस जेल में ही उससे उसके सहयोगियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी एकत्र करेगी।तस्कर से पूछताछ के आधार पर पुलिस जल्द ही अन्य राज्यों तक फैले नेटवर्क पर भी शिकंजा कस सकती है। मलिहाबाद में पकड़ी गई फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में निर्मित व अधनिर्मित असलहे, उपकरण और कच्चा माल बरामद हुआ था। इसी के बाद से पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां सक्रिय हुई और पूरे नेटवर्क के बारे में पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्‍मीदवार

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment