/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/cnZtlqyrK8imvdmpkUPo.jpg)
उद्घाटन के दौरान महापौर Photograph: (YBN )
लखनऊ के चित्ताखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बने नवीनतम सार्वजनिक सुलभ शौचालय का उद्घाटन रविवार को महापौर सुषमा खर्कवाल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर पार्षद चरनजीत राजू गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राकेश पांडेय, पूर्व पार्षद गणेश कनौजिया, पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान मौजूद रहे।
अटल बिहारी वाजपेयी के समय बना था शौचालय
उद्घाटन समारोह के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य केवल सफाई करना ही नहीं, बल्कि नागरिकों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि पहले चित्ताखेड़ा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रयासों से सार्वजनिक शौचालय बनवाया गया था। लेकिन समय के साथ वह काफी जर्जर अवस्था में पहुँच चुका था। स्थानीय नागरिकों द्वारा इसकी मरम्मत और नए निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
पुराने शौचालय को तोड़कर किया नया निर्माण
महापौर ने आगे बताया कि नगर निगम ने इस मांग को गंभीरता से लिया और उनके निर्देश पर पुराने शौचालय को तोड़कर आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया सार्वजनिक सुलभ शौचालय बनाया गया है। यह शौचालय चार सिटिंग वाला है और इसमें महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस पहल से क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा तथा नागरिकों को सम्मानजनक और सुविधाजनक शौचालय सुविधा प्राप्त होगी।
स्वच्छता के लिए उठाए जाते रहे कदम
समारोह में उपस्थित अन्य लोगों ने महापौर और नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की योजनाएँ न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देती हैं बल्कि समाज में जागरूकता भी लाती हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राकेश पांडेय जी ने कहा कि सभी नागरिकों को इस पहल में सहयोग देना चाहिए और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने नए सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और नगर निगम की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। समारोह का समापन स्वच्छता और जागरूकता के संदेश के साथ किया गया।
तेज प्रताप यादव के समर्थन में आई सपा? पार्टी प्रवक्ता ने लालू से की यह मांग
शाहजहांपुर में मेडिकल कालेज गैस लीकेज की अफवाह से अफरातफरी, एक मरीज की मौत
CM नीतीश कुमार PM मोदी की बैठक से अचानक बाहर निकले, राजनीति में हलचल