/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/police-2025-08-30-13-00-54.jpg)
चेन लूटने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डीसीपी उत्तरी के निर्देशन में क्राइम व सर्विलांस टीम व थाना अलीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से दो टूटी हुई चेन (पीली धातु) और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई। 26 अगस्त को अलीगंज निवासी आशीष कुमार मौर्या ने थाने में तहरीर दी थी कि उनकी पत्नी से अज्ञात बदमाश चेन छीनकर भाग गया। इस पर थाना अलीगंज में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की गई।
कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को स्वीकार किया
शुक्रवार को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि केन्द्रीय विद्यालय के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ मौजूद है और लूटी गई चेन बेचने की फिराक में है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।पकड़े गए युवक ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र अशोक कुमार (निवासी सचिवालय कालोनी, इंदिरानगर, सर्वोदय नगर थाना गाजीपुर, लखनऊ, उम्र 24 वर्ष) बताया। पूछताछ में उसने अलीगंज और विकासनगर क्षेत्र में कई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को स्वीकार किया।
रेकी करने के बाद घटना को देता था अंजाम
आरोपी ने बताया कि वह महिलाओं की रेकी कर अचानक झपट्टा मारकर चेन छीन लेता था। दो अदद टूटी हुई चेन ,घटना में प्रयुक्त नीली रंग की होंडा लियो मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ अलीगंज में मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में इंस्पेक्टर के बेटे से मारपीट व अपहरण का आरोप, सीओ पर गंभीर आरोप