/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/18/POLICE-a69f0067.jpg)
फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।फोन पर जान से मारने की धमकी देना एक युवक पर भारी पड़ गया। हजरतगंज पुलिस ने आरोपी युवक दीप मणी पुत्र सूर्य कुमार यादव निवासी शिवरी प्रेमरजा जनपद बलिया को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया।
झूठे मुकदमे में फंसाने का भय दिखाकर मांगे पांच लाख
डीसीपी अपराध कमलेश दीक्षित के मुताबिक 31 मई को यशवेन्द्र सिंह द्वारा लिखित तहरीर दी गई, जिसमें अंकित किया गया कि दीप मणी यादव नामक व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन पर आनंद द्विवेदी को जान से मारने की धमकी तथा गालियां देने एवं मृत्यु एवं गम्भीर चोट कारित करने जैसे अपराध में झूठा फंसाने का भय दिखाकर 05 लाख रूपये मांगा गया है । इस सूचना पर तत्काल हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
लालबाग चौराहे से पुलिस ने किया गिरफ्तार
विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम की सहायता से अभियुक्त दीपमनी पुत्र सूर्य कुमार यादव निवासी शिवरी प्रेमरजा पोस्ट इब्राहिमपट्टी थाना भीमपुरा जनपद बलिया को मंगलवार लालबाग चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। जिससे सर्विलांस टीम की मदद से साक्ष्य जुटाया जा रहा है। पकडे़ गये अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया।
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का दावा, कमीशनखोरी में पीटे गए भाजपाई एमएलसी!
यह भी पढ़ें :Crime News: आठ मिनट के अंदर पहुंची पुलिस और छात्रा की बचाई जान, जबरन शादी कराये जाने को लेकर थी नाराज
यह भी पढ़ें :UP News: श्री मनकामेश्वर मंदिर में लागू हो गया नया ड्रेस कोड! जानें क्या है मामला?