Advertisment

Crime News: डॉ. परवेज और शाहीन के रिश्तों के साये में आतंक की परछाई, एटीएस पड़ताल जारी, दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की तैयारी

लखनऊ में आतंकी कनेक्शन मामले की जांच गहराती जा रही है। गिरफ्तार डॉ. शाहीन और उनके भाई डॉ. परवेज अंसारी का अब आमना-सामना कराकर पूछताछ की जाएगी। दोनों के संपर्क में आए डॉ. मुजम्मिल से भी पूछताछ जारी है।

author-image
Shishir Patel
UP ATS Raid

डॉ. परवेज व डॉक्टर शाहीन ।


लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली में हुए आतंकी हमले के बाद सामने आए फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल की जांच अब उत्तर प्रदेश तक पहुंच चुकी है। राजधानी लखनऊ के आईआईएम रोड स्थित मुत्तकीपुर इलाके में रहने वाले डॉक्टर भाई-बहन  डॉ. परवेज अंसारी और डॉ. शाहीन  अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। दोनों से अलग-अलग पूछताछ के बाद अब आमना-सामना कराकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इस पूछताछ से आतंकी नेटवर्क के भीतर छिपे कई रहस्य उजागर हो सकते हैं।

भाई-बहन आमने-सामने, एजेंसियों की नजरें हर हावभाव पर

जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त जांच में अब तक यह साफ हो चुका है कि डॉ. शाहीन और डॉ. मुजम्मिल की गतिविधियां संदिग्ध हैं। वहीं, डॉ. शाहीन का भाई डॉ. परवेज कई बार इन दोनों के संपर्क में पाया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एजेंसियों ने अब निर्णय लिया है कि तीनों संदिग्धों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी, ताकि जवाबों में विरोधाभास या समानता की सटीक जांच की जा सके।

डॉ. परवेज केवल कीपैड फोन का करता था उपयोग 

सूत्रों के अनुसार, डॉ. परवेज केवल कीपैड फोन का उपयोग करता था और बहुत सीमित लोगों से ही संपर्क रखता था। उसके घर के बाहर बुधवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। तकवा कॉलोनी के निवासी घरों में दुबके रहे। स्थानीय लोगों में चर्चा थी कि डॉ. परवेज का नाम आतंक कनेक्शन में सामने आना चौंकाने वाला है, क्योंकि वह वर्षों से किसी सामाजिक गतिविधि में शामिल नहीं होता था।

मुहल्ले में किसी से बात चीत नहीं करता था परवेज 

पड़ोसियों ने बताया कि परवेज पहले कैसरबाग के खंदारी बाजार क्षेत्र में रहता था, जहां वह अक्सर क्रिकेट खेलता था। धीरे-धीरे उसने लोगों से संपर्क तोड़ लिया और सोशल मीडिया पर भी लगभग निष्क्रिय हो गया। उसके व्हाट्सएप डीपी पर केवल सीनरी की फोटो लगी थी, और बातचीत में वह केवल चिकित्सकीय सलाह देने तक सीमित रहता था।तकवा कॉलोनी के एक बुजुर्ग ने कहा, वह किसी से बहुत बात नहीं करता था। नमाज पढ़ने आता तो बस सलाम-दुआ कर चला जाता। कुछ समय पहले मस्जिद में मोबाइल पर कुरान पढ़ने को लेकर उसका विवाद भी हुआ था, जिसके बाद वह कुछ दिनों तक मस्जिद आना बंद कर दिया।

Advertisment

घर से बरामद कार की फोरेंसिक जांच शुरू

बुधवार को एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुत्तकीपुर स्थित परवेज के घर की तलाशी ली। घर के बाहर खड़ी एक कार को जब्त कर मड़ियांव थाने भेजा गया। सूत्रों के अनुसार, कार की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उसका इस्तेमाल किसी संदिग्ध गतिविधि या रासायनिक पदार्थों के परिवहन में हुआ था। जांच एजेंसियां इस बात की भी पुष्टि करना चाहती हैं कि वाहन किसी दूसरे स्थान पर संदिग्धों के संपर्क में तो नहीं गया।

कट्टरपंथ की राह या चिकित्सक का भ्रम?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने परवेज को फरीदाबाद ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि परवेज कट्टर विचारधारा से प्रभावित था। हालांकि अब तक किसी आतंकी गतिविधि में सीधे तौर पर उसकी संलिप्तता के सबूत नहीं मिले हैं। एजेंसियां अब उसके मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट और हार्ड डिस्क को खंगाल रही हैं, जिनसे उसकी ऑनलाइन गतिविधियों और संपर्कों का नेटवर्क सामने आ सके।

शादी के बहाने बनी आतंकी साजिश की डोर

जांच में यह भी सामने आया है कि परवेज हाल ही में सहारनपुर में तैनात डॉ. आदिल अहमद की शादी में शामिल हुआ था। इस शादी में मौजूद डॉ. बिलाल और डॉ. असलम जैदी के नाम भी संदिग्ध सूची में आए हैं। शादी में शामिल अन्य मेहमानों की भी क्रॉस-वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है।सूत्रों का कहना है कि यह वही शादी थी, जिसने फरीदाबाद के डॉक्टर मॉड्यूल से जुड़ी कई कड़ियों को जोड़ने का रास्ता दिखाया।

Advertisment

कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी

एटीएस और आईबी की टीमें अब फरीदाबाद, लखनऊ, और सहारनपुर के बीच हर कनेक्शन को खंगाल रही हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। सूत्रों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क से कुछ लिंक सामने आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। तकवा कॉलोनी के लोग अब भी सदमे में हैं। एक बुजुर्ग निवासी ने कहा, यहां बाहरी लोग आकर घर बनाते हैं, फिर उनके ऐसे कामों से गांव की बदनामी होती है। हम तो सिर्फ यही चाहते हैं कि सच्चाई जल्द सामने आए।

डॉ शाहीन से मेरे परिवार का कोई वास्ता नहीं, जांच में करेंगे सहयोग: भाई शोएब

दिल्ली विस्फोट मामले में फरीदाबाद से पकड़ी गई महिला डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ.परवेज का नाम आने पर उनके परिजन सदमे में हैं। डॉ शाहीन के भाई शोएब ने दावा किया है कि उसका और उसके परिवार का शाहीन से कोई वास्ता नहीं है। वे एजेंसियों की जांच में पूरा सहयोग करेंगे। परवेज के घर में तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कुछ चीजें लगी हैं, जिससे उसके विदेशों से संपर्क होने का बड़ा खुलासा एटीएस और जांच एजेंसियां कर सकती है। दरअसल एटीएस की गिरफ्त में आई डॉ. शाहीन के पिता सईद अंसारी से पूछताछ के बाद अब जांच एजेंसियों ने उसके भाई शोएब से भी कई घंटों पूछताछ की थी। घर में तलाशी और परिवार का मोबाइल चेक किया गया। 

Advertisment

शोएब ने पत्रकारों को बताया कि जांच एजेंसी मेर घर आई थी

आतंकी गतिविधियों में संलिप्त डॉ. शाहीन का परिवार लखनऊ में रहता है। उसके घर पर यूपी एटीएस, जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्ष जांच एजेंसी लगातार डेरा डाले हुए है। पिता से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी कोई कई अहम जानकारी मिली थी। वहीं, उसके भाई शोएब के घर पर भी यूपी एटीएस ने छापा मारा था। शोएब ने पत्रकारों को बताया कि जांच एजेंसी मेर घर आई थी। सामान्य तरीके से परिवार और मुझसे पूछताछ की, जो भी जानकारी उनके पास थी, वो सब बता दिया है। वे और उनका परिवार जांच एजेंसियों का सहयोग कर रहे हैं और करेंगे। दिल्ली विस्फोट में जो भी शामिल हैं, वे अपराधी हैं, लेकिन उनकी बहन और भाई का नाम आने पर उन्हें अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो लोग ऐसा कर सकते हैं।

विदेश में रहने का दबाव बनाती थी शाहीन : पूर्व पति जफर हयात

आतंकी गतिविधियों में संलिप्ता के आरोप में गिरफ्तार शाहीन के पहले पति डॉ. जफर हयात कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में तैनात हैं। जफर हयात ने बताया कि वह शादी के कुछ साल बाद से विदेश में बसने की जिद्द करती थी, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि हमारा परिवार और सारे रिश्तेदार यहीं हैं। उन्होंने बताया कि आपसी मनमुटाव के चलते हमारा तलाक हो चुका है। दोनों बच्चे उनके पास ही रहते हैं। उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि शाहीन आतंकी संगठनों के सम्पर्क में है। कभी वो अपने बच्चों से भी बात नहीं करती थी। डॉ. शाहीन के भाई परवेज की तलाश में मंगलवार को एटीएस ने आईआईएम रोड के मुतक्कीपुर गांव की तकवा कालोनी में उसके घर पर छापा मारा था। 

डॉ. परवेज को लेकर हो सकता है बड़ा खुलासा

छह साल पहले ही उसने यह मकान बनवाया था। घर पर कोई नहीं मिला, लेकिन छानबीन के दौरान जांच टीम को इलेक्ट्रानिक उपकरण और कई अहम दस्तावेज मिले हैं। परवेज आतंकी गतिविधियों में शामिल व विदेशों में बैठे लोगों के संपर्क में था या नहीं यह जल्द ही खुलासा हो सकेगा। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छपने की शर्त पर बताया कि डॉ. शाहीन और परवेज के परिवार से पूछताछ के दौरान कुछ जानकारियां हासिल हुई हैं। परवेज के घर पर छापेमारी के दौरान मिले कुछ चीजों के बारे में उससे जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे वो मीडिया से साझा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Crime News: ईओडब्ल्यू टीम ने गोण्डा से दबोचा आरोपी, 11 लाख रुपये के शासकीय धन के गबन का आरोप में

यह भी पढ़ें: Crime News: ललितपुर की 50,000 इनामी महिला ठग प्रियंका सिंह लखनऊ से गिरफ्तार , साल 2019 से चल रही थी फरार

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, बाल-बाल बचे लोग

यह भी पढ़े :डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया Vision Safe Road पहल का शुभारंभ, अब गूगल मैप बताएगा वाहन की गति सीमा

Lucknow news
Advertisment
Advertisment