/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/lucknow-theft-2025-07-14-13-25-41.jpg)
डाक्टर को घर चोरी करने वाला गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना महानगर पुलिस ने एक नामचीन महिला डॉक्टर के क्लीनिक में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी डॉक्टर का पुराना नौकर निकला, जो वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसे भारत-नेपाल बॉर्डर पर बहराइच के रूपईडीहा इलाके से गिरफ्तार किया और उसके पास से 1.47 लाख नकद, जेवरात और अन्य सामान बरामद किया।
डॉक्टर लुबना कमाल ने दर्ज कराई थी शिकायत
प्रसिद्ध डॉक्टर लुबना कमाल ने 12 जुलाई को थाना महानगर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका नौकर मिशेल कपूर, जो बीते 6-7 महीनों से क्लीनिक पर काम कर रहा था, 11 जुलाई की रात क्लीनिक का ताला तोड़कर लाखों की नकदी और कीमती जेवरात चुरा ले गया। चोरी के बाद टीवी, लैपटॉप और पंखे समेत अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
पुलिस ने जब क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ — चोरी करने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि डॉक्टर का भरोसेमंद नौकर मिशेल कपूर ही था। इसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से मिशेल के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, जो बहराइच जिले के नेपाल बॉर्डर के पास मिली।महानगर पुलिस तत्काल एक टीम गठित कर बहराइच भेजी। टीम ने आरोपी मिशेल कपूर को इनोवा गाड़ी से नेपाल भागते समय रूपईडीहा बॉर्डर पर धर दबोचा। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की।
यह भी पढ़े : Crime News : मुजफ्फरनगर में संजीव जीवा गैंग का शूटर शाहरुख पठान मुठभेड़ में ढेर
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में पर्यटन का केंद्र बनेंगे 11 विरासत भवन और किले
यह भी पढ़ें: Good News: महिला कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा करेंगी 10,000 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मी