Advertisment

Crime News: इंस्टाग्राम पर गुड बाय इन माय लाइफ पोस्ट डालने वाली छात्रा की बची जान, जानिए कैसे

गोरखपुर में एक छात्रा ने इंस्टाग्राम पर फांसी लगाने की फोटो और "गुड बाय इन माय लाइफ" लिखकर पोस्ट की। मेटा के अलर्ट पर लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। महज 19 मिनट में पहुंची बेलघाट पुलिस ने छात्रा को फंदे से उतारकर उसकी जान बचा ली।

author-image
Shishir Patel
Photo

छात्रा ने की आत्माहत्या की कोशिश।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । सोशल मीडिया निगरानी और तकनीकी समन्वय के जरिये उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक 18 वर्षीय छात्रा की जान बचा ली। गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने सोमवार की देर रात 12:48 बजे इंस्टाग्राम पर फंदे के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए "गुड बाय इन माय लाइफ" टेक्स्ट लिखा। यह पोस्ट मेटा कंपनी के ऑटोमैटिक सिस्टम की नजर में आई और उन्होंने तत्काल ईमेल के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के सोशल मीडिया सेंटर को अलर्ट भेजा।

डीजीपी के निर्देश पर 15 मिनट में छात्रा के घर पहुंचीं पुलिस 

डीजीपी राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लेते हुए गोरखपुर पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यालय की सोशल मीडिया यूनिट ने लोकेशन ट्रेस कर बेलघाट थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेलघाट के उपनिरीक्षक व महिला आरक्षी महज 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गए और समय रहते परिजनों के सहयोग से छात्रा को फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान बचा ली।

ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अवसाद में आ गई थी छात्रा 

छात्रा ने बताया कि वह 12वीं की छात्रा है और हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड से झगड़े के बाद अवसाद में आ गई थी। भावुक होकर उसने आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की थी। पुलिस द्वारा मौके पर काउंसलिंग के बाद उसने दोबारा ऐसी गलती न करने का वादा किया।छात्रा के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई व संवेदनशीलता के लिए आभार जताया। इस तरह की घटनाओं से यह साफ होता है कि यूपी पुलिस और मेटा के बीच 2022 से चली आ रही सूचना साझाकरण प्रणाली कितनी कारगर साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में ऑटो व ई-रिक्शा की सवारी अब होगी सुरक्षित, पुलिस ने शुरू किया PROJECT SAFE RIDE

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

Lucknow suicide
Advertisment
Advertisment