/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/traffic-awareness-2025-11-10-11-40-19.jpg)
लखनऊ-हरदोई मार्ग पर बस चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यातायात माह 2025 के तहत सुगम मार्ग सुरक्षित यात्रा थीम को आगे बढ़ाते हुए लखनऊ-हरदोई मार्ग स्थित इलेक्ट्रिक बस डिपो में आज एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डिपो के ऑपरेशन मैनेजर डी. के. गर्ग, सीनियर स्टेशन इंचार्ज अनिल तिवारी, सीनियर फोरमैन सुभाष सिंह और अन्य स्टाफ के साथ इलेक्ट्रिक बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति जानकारी दी गई और पम्पलेट वितरित किए गए।
गुड सेमरिटन प्रैक्टिस के महत्व के बारे में किया जागरूक
कार्यक्रम में टीआई काकोरी देवेश शाही, टीआई कैंट सहायक राहुल वर्मा और ट्रैफिक पार्क से सुमित मिश्रा भी शामिल हुए। इस दौरान बसों को पीक एंड ड्रॉप के लिए निर्धारित स्टॉप पर रोककर सवारियों को सुरक्षित बैठाने-उतारने का प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही चालकों को हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, स्टंट राइडिंग, ओवरस्पीडिंग, नो-पार्किंग नियम, गोल्डन आवर और गुड सेमरिटन प्रैक्टिस के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।सहायक टीएसआई कैंट ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य बस चालकों और स्टाफ के माध्यम से आम जनता तक यातायात नियमों का महत्व पहुँचाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
लखनऊ-हरदोई मार्ग पर इलेक्ट्रिक बस डिपो में सुगम मार्ग सुरक्षित यात्रा थीम के तहत बस चालकों और स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। pic.twitter.com/HRltBPyxVD
— shishir patel (@shishir16958231) November 10, 2025
यातायात नियमों पर छात्र-छात्राओं को दी गई जागरूकता
सेंट्रल अकादमी जानकीपुरम में शुक्रवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्राचार्या आराधना पांडे, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर किरण वर्मा की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम में पंकज शर्मा, सेफ्टी ट्रेनर, ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क और सहायक प्रभारी यातायात, उपनिरीक्षक अलीगंज ने छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर 950 छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।इस अवसर पर ट्रैफिक के नियमों के पालन के लिए पम्पलेट वितरित किए गए और छात्रों को सड़क सुरक्षा, हेलमेट पहनने, सुरक्षित पैदल मार्ग और ट्रिपलिंग/ओवरस्पीडिंग से बचाव के लिए मार्गदर्शन दिया गया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और सवाल-जवाब सत्र में सक्रिय रूप से शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते सिपाही का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us