Advertisment

एलडीए की अनंत नगर में 8,568 दावेदार : सिर्फ 332 को मिलेगा प्लॉट, आठ सितंबर से दूसरी लॉटरी

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा।

author-image
Deepak Yadav
lda anant nagar yojna

एलडीए की अनंत नगर योजना के भूखंडों की लॉटरी सितम्बर से Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण  (LDA) की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के भूखण्डों की दूसरी लॉटरी आठ सितम्बर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। दूसरे चरण में खोले गये आदर्श खंड के 332 भूखंडों के लिए कुल 8,568 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। आवेदकों की उपस्थिति में लॉटरी करायी जाएगी, जिसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। 

785 एकड़ में अनंत नगर योजना

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय और 120 व्यावसायिक भूखंड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10 हजार से अधिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा। 

योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर 

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।

मर्करी हॉल में करायी जाएगी लॉटरी 

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में दूसरे चरण में 332 भूखंडों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त के बीच ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। इसमें 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अब आठ से 10 सितंबर के बीच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों की मौजूदगी में भूखंडों की लॉटरी करायी जाएगी। जिसके लिए आवेदकों को सूचना भेजी जा रही है। 

तीन दिन चलेगी लॉटरी की प्रक्रिया 

Advertisment

उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि 112.5 वर्गमीटर के 121, 162 वर्गमीटर के 37, 200 वर्गमीटर के 50, 288 वर्गमीटर के 105 एवं 450 वर्गमीटर के 19 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है। लॉटरी की प्रक्रिया तीन दिन तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- एकेटीयू : 70 प्रतिशत भरते ही डस्ट​बिन भेजेगा मैसेज, खतरनाक गैस पहचानेगा रोबोट

यह भी पढ़ें- Electricity Privatisation : निजी कंपनियों के पक्ष में एसबीडी, सीएम से निजीकरण का फैसला निरस्त करने की मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- पुराने मीटरों की रीडिंग शून्य : बिजली विभाग को करोड़ों का चूना, निजी कंपनी पर एफआईआर

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Admit Card 2025 Out : यूपी पीईटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंग से करें डाउनलोड

LDA
Advertisment
Advertisment