Advertisment

Crime News: सई नदी में दो किशोरों का शव मिलने से मचा कोहराम, बुधवार की दोपहर से दोनों घर से थे गायब

उन्नाव के जबरेला गांव के दो किशोर रौनक और शिव बुधवार को घर से निकलने के बाद लापता हो गए थे। गुरुवार सुबह उनके शव मोहनलालगंज की सई नदी से बरामद हुए। कपड़े नदी किनारे मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों को खोज निकाला।

author-image
Shishir Patel
photo

सई नदी में डूबे दो किशोर ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के मोहनलालगंज में दो किशोरों का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दो किशोर बुधवार को घर से गायब हो गए थे और उनका शव आज सई नदी से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि वे नदी में स्नान करने गए थे और उसमें डूब गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया गया है। 

देर रात तक दोनों को खोजते रहे परिजन 

बता दें कि इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से सभी परेशान है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लाेग नदी व तालाब का सहारा ले रहे है। ऐसा ही कुछ गोविंद प्रसाद के पुत्र रौनक और लाला के पुत्र शिव कुमार के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर दोनों अपने गांव से निकले और शाम तक दोनों घर वापस नहीं लौटे।ऐसे में परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की लेकिन देर रात तक उनका कहीं अता-पता नहीं चला । दोनों उन्नाव जिले के असोहा थानाक्षेत्र के जबरेला गांव के रहने वाले थे। 

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों किशोर के शव को किया बरामद 

गुरुवार की सुबह परिजन घूमते हुए मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में सई नदी के किनारे पहुंचे और तलाश शुरू की तो दोनों किशोर के कपड़े मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस गोताखोरों के साथ पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशनचलाया। कुछ ही देर बाद गोताखारों ने दोनों किशोरों के शव को नदी से बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। वहीं दोनों किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : Crime News: पुलिस कमिश्नर व डीसीपी नॉर्थ से मिलकर मॉडल चाय वाली सिमरन ने सुनाई आपबीती, महिला आयोग में भी की शिकायत

Advertisment

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश के ऑफर पर साक्षी महाराज ने क्‍यों याद दिलाई टोंटी?

यह भी पढ़ें :UP News: संतों ने समाज को दिखाई वो राह, जो कैराना और कांधला जैसी घटना नहीं होने देती : सीएम

यह भी पढ़े : Crime News: अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment