Advertisment

Crime News: एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस मिलने पर हड़कंप

लखनऊ एयरपोर्ट पर जेद्दा जा रहे यात्री मोहम्मद एहसान के बैग से कारतूस बरामद हुआ। संतोषजनक जवाब और लाइसेंस न दिखा पाने पर सीआईएसएफ ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया।

author-image
Shishir Patel
Passenger Arrested

आरोपी एहनान।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान सोमवार को एक यात्री संदिग्ध स्थिति में पकड़ा गया। जांच में उसके बैग से पिस्तौल का जिंदा कारतूस मिलने पर सीआईएसएफ ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12:10 बजे सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट (SV-891) से जेद्दा जा रहे यात्रियों के सामान की सामान्य स्क्रीनिंग की जा रही थी। इसी दौरान प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के गुलचपा निवासी मोहम्मद एहसान के बैग से एक कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी को भेजा जेल 

पूछताछ में एहसान संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उसने न तो यह स्पष्ट किया कि कारतूस उसके बैग में कैसे आया और न ही कोई वैध शस्त्र लाइसेंस दिखा पाया। सुरक्षा नियमों के तहत इसे गंभीर चूक मानते हुए सीआईएसएफ अधिकारियों ने उसे तत्काल सरोजनीनगर थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर इस तरह की लापरवाही न केवल विमानन सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि यात्री स्वयं भी बड़ी कानूनी मुश्किल में फंस सकता है।

यह भी पढ़ें: Crime News: विदेशी नागरिकों की ई-मेल आईडी पर ब्लास्टिंग करके उनके साथ ठगी करने वाले गैंग का एक सदस्य आगरा से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime Story : निलंबन का खौफ नहीं, जेल की चिंता नहीं, बेलगाम होती खाकी, जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: सीतापुर में रिक्रूट्स क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे एडीजी पीएसी, खेलकर बढ़ाया जवानों का मनोबल

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment