Advertisment

लखनऊ में नो-पार्किंग पर अब नहीं चलेगी ढील, यातायात पुलिस और नगर निगम मिलकर चलाएंगे सख्त अभियान, 16 क्रेन तैयार

लखनऊ में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर 8 जोनों में नो-पार्किंग स्थलों पर सख्ती शुरू करने की तैयारी की है। आज से जागरूकता अभियान चलेगा।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic

आज से जागरूकता अभियान चलेगा

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में नगर निगम और यातायात पुलिस अब शहर में ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह बन चुके अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने जा रहे हैं। शहर के 8 प्रमुख जोनों में चिन्हित नो-पार्किंग स्थलों पर यदि कोई वाहन खड़ा पाया गया तो उसे तुरंत क्रेन से उठाकर डंपिंग यार्ड पहुंचाया जाएगा। इसके लिए यातायात विभाग ने 16 क्रेनों की तैनाती कर दी है।

आज से 8 अगस्त तक चलेगा जागरूकता अभियान

अधिकारियों के अनुसार, 6 से 8 अगस्त तक शहरभर में नो-पार्किंग के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद बिना किसी चेतावनी के सख्त कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए वाहन नगर निगम के जोनवार प्रवर्तन बूथ के पास बने डंपिंग यार्ड में जमा किए जाएंगे।

लोगों से अपील

यातायात पुलिस और नगर निगम ने आमजन से अपील की है कि वे चिन्हित नो-पार्किंग स्थलों पर अपने वाहन खड़े न करें। यह अभियान ट्रैफिक सुधार और जनसुविधा के लिए जरूरी है।

जानिए किन क्षेत्रों में लागू होगा नो-पार्किंग नियम

जोन-1: हजरतगंज/सहारागंज क्षेत्र

अटल चौक से राजभवन गेट नंबर-2

हजरतगंज से सुभाष चौराहा

अल्का तिराहा से डनलप और सहारागंज

सप्रू मार्ग, श्रीराम टॉवर, रॉयल होटल से राणा प्रताप मार्ग

मेफेयर तिराहा से लालबाग

जोन-2: चारबाग/कैसरबाग

रविन्द्रालय से जीआरपी लाइन

चारबाग से कैसरबाग बस अड्डा

नजीराबाद चौकी से मौलवीगंज

अशोकलाट से सुभाष चौराहा

जोन-3: महानगर/बादशाहनगर

निशातगंज से बादशाहनगर, आईटी चौराहा

कपूरथला से राम राम बैंक

फैजुल्लागंज, मडियांव

जोन-4: पॉलीटेक्निक/मनोज पांडेय मार्ग

पॉलीटेक्निक से लेखराज, मामा चौराहा, गुडम्बा

सुषमा हॉस्पिटल, पत्रकारपुरम, हुसड़िया तक

जोन-5: आलमबाग/बाराबिरवा

आलमबाग टेढ़ीपुलिया से बाराबिरवा चौराहा तक

जोन-6: मेडिकल कॉलेज/चौक

चरक से नक्खास, शाहमीना, बालाजी मंदिर

कोनेश्वर तिराहा से बालागंज

जोन-7: बीबीडी/भूतनाथ क्षेत्र

कठौता से चिनहट, हनीमैन, हुसड़िया

बीबीडी से तिवारीगंज

जोन-8: आशियाना/लुलु मॉल

सुभानी खेड़ा, तेलीबाग से पीजीआई

सत्यसाईं दाता मार्ग से लुलु मॉल

यह भी पढ़ें:Crime News: जीआरपी ने यात्रियों को लौटाए 35 लाख के 221 खोए मोबाइल

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: पेट्रोल पंप पर दबंगई, CCTV में कैद हुई मासूम पपी की मौत और युवकों की पिटाई, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: चार साल से कर रहा था काम, 700 ग्राम सोना समेटकर हो गया फरार, सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

news Traffic
Advertisment
Advertisment