Advertisment

Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बत्ती, सीतापुर रोड के 1500 उपभोक्ता झेलेंगे बिजली संकट

मरम्मत से जुड़े काम के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कपूरथला उपकेंद्र के जेसी गेस्ट हाउस के पीछे, दाल मिल, जस्टिस सहाय गली एवं आसपास सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

author-image
Deepak Yadav
power cut today lucknow

लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मरम्मत से जुड़े काम के चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। कपूरथला उपकेंद्र के जेसी गेस्ट हाउस के पीछे, दाल मिल, जस्टिस सहाय गली एवं आसपास सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसी उपकेंद्र से सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय, आठ नंबर चौराहा एवं आसपास दोपहर एक से दो बजे तक बिजली संकट रहेगा। 

पुरनिया उपकेंद्र से दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक सेक्टर के, एच, ए, आरोही कॉम्प्लेक्स, पुरनिया गांव और सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सेक्टर एच की बिजली काटी जाएगी। जीएसआई उपकेंद्र के तहत सीतापुर रोड पर सोमवार को करीब 1500 उपभोक्ताओं की बिजली तीन घंटे के लिए कटेगी।

उपकेंद्र के ताड़ीखाना फीडर से सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद की जाएगी। इस दौरान नए केबल को चालू किया जाएगा। इससे अवध गेस्ट हाउस, संस्कृत नगर, श्रीनगर कॉलोनी, पल्टन छावनी, कृष्णलोक कॉलोनी के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Electricity Crisis Lucknow | power cut today

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Power Cut Electricity Crisis Lucknow
Advertisment
Advertisment