/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/15/stf-up-ganja-seizure-2025-07-15-21-44-10.jpg)
गांजा तस्कर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एसटीएफ यूपी को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को लगभग 76 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शाने आलम पुत्र बली ,अली उर रहमान पुत्र सफीक , ब्रजेश पुत्र बलराम सिंह, दिलीप पुत्र विशुनदयाल है। चारों अभियुक्त कन्नौज जनपद के रहने वाले है। इनके कब्जे से गांजा के अलावा एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, दो मोबाइल फोन, 1130/- रूपये नकद तथा एक ट्रक बरामद किया है।
ट्रक में छिपाकर उड़ीसा से लेकर आ रहे थे गांजा
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के सम्बन्ध में सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाइयों को अभिसूचना संकलन व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सदस्य उडीसा राज्य से ट्रक में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छिपाकर ला रहे है।
चार अभियुक्त को किसान नगर से एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार
इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, पनकी, जनपद कानपुर को साथ लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्राविधानों के अनुरूप कानपुर-इटावा हाइवे पर किसान नगर से 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। पूछताछ में अभियुक्त ब्रजेश (ट्रक चालक) ने बताया गया कि वह अवैध मादक पदार्थ (गांजा) उड़ीसा से शाने आलम उपरोक्त के कहने पर लाया था। इस काम के लिए शाने आलम 10,000-रूपये भाडा देता है। इसके पूर्व में भी ब्रजेश अपने ट्रक में उड़ीसा से गांजा लाकर अन्य लोगों को दिया है।
काफी दिनों से गांजा सप्लाई का चल रहा था काम
अभियुक्त शाने आलम ने बताया कि वह पिछले काफी समय से उड़ीसा से कम दामों में गांजा मंगाकर कानपुर में बच्चा भईया एवं अन्य लोगों को अधिक दामों में सप्लाई करता है। इस काम में इसका मुख्य सहयोगी अली उर रहमान उपरोक्त है। इसके विरूद्ध थाना सदर कोतवाली, जनपद कन्नौज में एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सचेण्डी, जनपद-कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है।