/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/lucknow-theft-2025-11-07-09-13-36.jpg)
मोहम्मद शुवैब के घर से लाखों के जेवरात चोरी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना पारा अंतर्गत मोहन चौकी क्षेत्र के मुजफ्फर खेड़ा, साबरी सिटी फेस-2ए में चोरों ने बीती रात एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मोहम्मद शुवैब पुत्र जलालुद्दीन के घर में घुसे चोरों ने चार से पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उखाड़ ले गए चोर
जानकारी के मुताबिक, शुवैब का परिवार एक शादी समारोह में गया हुआ था। देर रात करीब 2:30 बजे जब परिवार वापस लौटा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाने पर कमरों के दरवाजे और अलमारी भी टूटी हुई पाई गईं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर उखाड़ ले गए, ताकि फुटेज से उनकी पहचान न हो सके।
लखनऊ के पारा क्षेत्र में मोहम्मद शुवैब के घर हुई लाखों की चोरी, चोर डीवीआर भी उखाड़ ले गए, परिवार शादी में गया था। pic.twitter.com/WtCoLx01m8
— shishir patel (@shishir16958231) November 7, 2025
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच पड़ताल
अलमारी में बिखरे जेवरात के खाली डिब्बे देखकर घर की महिलाओं के होश उड़ गए। चोरी की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और चोरों को अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
कारोबारी के घर से 25 लाख के जेवर और नकदी पारLucknow Crime:राजधानी के थाना जानकीपुरम क्षेत्र के आयुष विहार फेस-2 में चोरों ने एक बड़े चोरी कांड को अंजाम दिया। फास्ट फूड कारोबारी शुभम सिंह के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 लाख रुपये के जेवरात और 25 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए।शुभम सिंह ने बताया कि वह 5 नवंबर की दोपहर 3 बजे ससुराल महानगर गए थे। अगले दिन सुबह करीब 11:30 बजे जब घर लौटे, तो मुख्य द्वार और कमरे का दरवाजा टूटा मिला। पुलिस ने तहरीर मिलने पर दर्ज किया मुकदमाघर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों में रखे जेवरात व नकदी गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इंस्पेक्टर जानकीपुरम विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना के खुलासे के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। |
नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
![]()
Lucknow Crime:राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय छात्रा प्रांजलि सिंह की मौत हो गई। सीतापुर रोड स्थित भिठौली फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया। कोचिंग से लौटते समय हुआ हादसाजानकारी के अनुसार, प्रांजलि सिंह, निवासी रैथा रोड, के पिता डॉ. राना सिंह का स्थानीय क्लीनिक है। प्रांजलि ने हाल ही में इंटरमीडिएट पास किया था और अलीगंज स्थित कोचिंग सेंटर से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोचिंग से लौटते समय हादसा हुआ।स्थानीय लोगों ने घायल छात्रा को एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जानकीपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रांजलि का सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का थाइंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के अनुसार, छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी वाहन की पहचान हो सके। हादसे के वक्त प्रांजलि ने हेलमेट पहना था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि प्रांजलि का सपना डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करने का था, लेकिन तेज रफ्तार ने उसका सपना तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिजन और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। |
लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने मासूम को कुचला, मौतLucknow Crime: राजधानी के सीतापुर हाइवे पर स्थित न्यू फौजी ढाबा के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने आठ वर्षीय कृष्ण को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्चा हवा में उछलकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का पिता मूलचंद्र, पत्नी रिंकी और तीन बेटियों के साथ बीकेटी के नन्दना क्षेत्र में झोपड़पट्टी में रहते हैं। मूलचंद्र न्यू फौजी ढाबा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करते हैं। हादसे के वक्त मासूम कृष्ण सड़क पार कर रहा था, तभी अचानक बेकाबू कार ने उसे टक्कर मार दी। इकलौते बेटे की मौत से परिवार में मचा कोहरामइंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। पुलिसकर्मी रचना शर्मा, अमरीश यादव और आशीष कुमार सिंह ने मदद करते हुए सुनिश्चित किया कि मासूम का अंतिम संस्कार विधिवत तरीके से हो सके।हादसे से परिवार का हर सदस्य गहरे सदमे में है। इकलौते बेटे की मौत ने मजदूर दंपती और तीनों बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल कर दिया है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/pranjali-singh-2025-11-07-09-37-56.jpg)