/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/15/speed-racing-2025-11-15-09-34-19.jpg)
डीसीपी कमलेश दीक्षित व सीज बाइकें।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में अब स्टंटबाजी करने वालों की खैर नहीं है। यातायात माह के तहत मध्य जोन में संचालित विशेष चेकिंग अभियान के दौरान हुसैनगंज पुलिस ने तेज रफ्तार फर्राटा रेसिंग कर आम नागरिकों में भय और अव्यवस्था फैलाने वाले युवकों पर बड़ी कार्रवाई की है। सार्वजनिक मार्गों पर हाई-स्पीड बाइकें दौड़ाकर माहौल बिगाड़ने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग की और स्टंटबाजी करते मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी किया।
फर्राटा भरने से राहगीरों में बन जाता है दहशत का माहौल
थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुल 5 हाई-स्पीड रेसर बाइकें मौके पर ही जब्त (सीज) कर लीं। इनमें पल्सर 200 CC, यामाहा R-15 सहित अन्य तेज रफ्तार स्पोर्ट्स मोटरसाइकिलें शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, ये युवक बिना सुरक्षा मानकों का पालन किए तेज गति से रोड पर बाइक दौड़ा रहे थे, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ रही थी और राहगीरों में दहशत का माहौल बन रहा था।
इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : डीसीपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि ऐसे मनबढ़ और लापरवाह चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने युवाओं और अभिभावकों से अपील की है कि वे स्टंट राइडिंग और रेसिंग जैसी खतरनाक गतिविधियों से दूर रहें तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करें, क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इसीलिए पुलिस को निर्देश दिया गया है कि अभियान के दौरान स्टंटबाजी करने वालों पर खास नजर रखी जाए।
चालान न भरने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू, 654 वाहन चिह्नितLucknow News:डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी चल रही है। पुलिस और RTO ने उन वाहनों की सूची तैयार की है जिनके चालान लंबित हैं। अधिकारियों के अनुसार, 1 से 10 चालान लंबित होने पर चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और वाहन पंजीकरण रद्द किया जाएगा, जबकि 50 या उससे अधिक चालान वाले वाहन सीज किए जाएंगे। पिछले 10 महीनों में कुल 12 लाख चालान बनेपुलिस ने चालान बकाएदार वाहनों की पूरी सूची RTO को भेज दी है। पिछले 10 महीनों में कुल 12 लाख चालान बने, लेकिन केवल 23 हजार चालान का जुर्माना जमा हुआ, जिससे चालान न भरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बढ़ती लापरवाही के कारण विभाग ने कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया है।पहले चरण में 654 वाहनों को चिह्नित किया गया है, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर में ट्रैफिक नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। |
यह भी पढ़ें: Crime News: ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता ,हत्या के प्रयास के आरोपी को आजीवन कारावास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us