Advertisment

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में यह बात निकलकर आई सामने

रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। BCAS को मिले ईमेल की जांच के बाद धमकी झूठी पाई गई। एयरपोर्ट पर किसी प्रकार का खतरा नहीं मिला और पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Airport Threat

लखनऊ एयरपोर्ट

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  रविवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की जांच में यह धमकी झूठी साबित हुई।सूत्रों के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें लखनऊ समेत देश के कई एयरपोर्ट पर बम धमाके की बात कही गई थी। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई और सभी आवश्यक जांच की गई।

संदिग्ध मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर जांच जारी

जांच के बाद किसी तरह का कोई विस्फोटक या संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। इसके चलते एयरपोर्ट प्रशासन ने पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई।गौरतलब है कि लखनऊ एयरपोर्ट को पहले भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने फिलहाल यात्रियों को आश्वस्त किया है कि कोई खतरा नहीं है, लेकिन संदिग्ध मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर जांच जारी है।

दीपावली बाद दिल्ली की ट्रेनों में आसानी से सीट, मुंबई रूट पर अब भी मारामारी

दीपावली के बाद यात्रियों की वापसी के लिए ट्रेन व विमान की बुकिंग तेज हो गई है। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की चेयरकार में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं, जबकि मुंबई जाने वाली ट्रेनों में अब भी सीटों की भारी किल्लत बनी हुई है। इस बीच हवाई यात्रा comparatively सस्ती होने से कई यात्री फ्लाइट का विकल्प चुन रहे हैं।20 अक्तूबर को दीपावली मनाई जाएगी। इसके बाद दिल्ली और मुंबई लौटने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाएगी। 

Advertisment

वंदे भारत एक्सप्रेस में अभी भी सीटें खाली 

दिल्ली रूट पर यात्रियों को राहत है क्योंकि चेयरकार में अभी भी पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं।वंदे भारत एक्सप्रेस (22425) की चेयरकार में 21, 23 और 24 अक्तूबर को क्रमशः 1108, 555 और 942 सीटें खाली हैं, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास में 49, 28 और 61 सीटें उपलब्ध हैं।शताब्दी एक्सप्रेस (12003) की चेयरकार में 21 अक्तूबर को 592 और 22 अक्तूबर को 191 सीटें रिक्त हैं।डबल डेकर एक्सप्रेस (12583) की चेयरकार में 21 अक्तूबर को 1100, 23 अक्तूबर को 993 और 24 अक्तूबर को 949 सीटें खाली हैं।

मुंबई रूट पर अभी भी यात्रियों की भारी भीड़

दूसरी ओर, लखनऊ मेल, गोरखधाम, वैशाली, पद्मावत, काशी विश्वनाथ और अयोध्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच में वेटिंग लिस्ट चल रही है। उदाहरण के लिए, लखनऊ मेल की स्लीपर में 45, 48 और 90 तथा थर्ड एसी में 23, 33 और 55 वेटिंग है।रेलवे सूत्रों का कहना है कि मुंबई रूट पर अभी भी यात्रियों की भारी भीड़ है और वहां सीटों की मांग लगातार बनी हुई है। दूसरी तरफ, फ्लाइट का किराया ट्रेनों के मुकाबले सस्ता होने से यात्रियों की बड़ी संख्या अब हवाई यात्रा की ओर रुख कर रही है।

यह भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri News : 15 सवारि‍यों से भरी मारुति वैन की बस से सीधी टक्‍कर, दो साल के मासूम समेत 5 की मौत

Advertisment

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : स्कूल के आसपास घूमना चार युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime : मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला रिक्रूट आरक्षियों ने आयोजित की मैराथन, महिला सशक्तिकरण का दिया संदेश

news Lucknow
Advertisment
Advertisment